तेज प्रताप यादव, फोटो - सोशल मीडिया
पटना : हमेशा चर्चा और विवादों में रहने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद गंभीर है। उनके पिता ने उन्हें सार्वजनिक जीवन में अनुशासनहीन और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण पार्टी और परिवार दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे ठीक पहले लालू परिवार में यह आंतरिक कलह राजनीतिक हलकों में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। विरोधी दल इसे चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गए हैं, वहीं RJD में सख्ती का यह कदम साफ संकेत देता है कि छवि और अनुशासन के मामलों में अब समझौता नहीं होगा।
राजनीतिक विवादों से इतर तेज प्रताप यादव अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और संपत्ति को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने अदालत में गुजारा भत्ता और मकान में हिस्सा मांगा था, जिस पर तेज प्रताप ने कहा था कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं।
लेकिन जनवरी 2024 में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, तेज प्रताप यादव के पास करीब 4 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इनमें कृषि योग्य जमीन, पटना और गोपालगंज में आवासीय संपत्तियां शामिल हैं। वहीं उनके पास लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी है, जिनमें BMW सेडान, Skoda Slavia और Honda CBR 1000RR सुपरबाइक जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शॉपिंग का बहुत शौक है और वे लाइफ को राजा की तरह जीना पसंद करते हैं। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या वे खुद की पार्टी बनाएंगे या राजनीति से किनारा कर लेंगे? राजद और पारिवारिक समर्थन से बाहर होने के बाद तेज प्रताप यादव के सामने अब चुनौती है अपनी राजनीतिक पहचान बचाने की।
पिता के समर्थन में आई लालू यादव की बेटी, भाई को किया किनारा; बोली- परंपरा, परिवार और संस्कार…
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट से एक महिला (अनुष्का यादव) के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा कि वे पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। यह पोस्ट वायरल होते ही बवाल मच गया। बाद में तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। लेकिन यह सफाई भी उनके पक्ष में नहीं गई और अंतत: लालू यादव ने खुद उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया।