मुंबई: तारा सुतारिया का दिल इस समय एक रिक्शा वाले पर आ गया है। दरअसल रिक्शा वाले ने रिक्शे की खिड़की पर तारा सुतारिया की तस्वीर लगाई है। जिसकी तारीफ करते हुए तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है। तारा सुतारिया इस समय अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इस समय खुद से 13 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर को डेट कर रही है ऐसी चर्चा थी।
तस्वीर को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कर्नाटक का रिक्शा है। मतलब कर्नाटक का ये रिक्शावाला तारा सुतारिया का बड़ा फैन है। जिसने तारा सुतारिया की मरजावां फिल्म की तस्वीर को अपने रिक्शे की खिड़की पर लगाया है। खुद तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस तस्वीर को साझा किया है और कैप्शन में तारा सुतारिया ने लिखा है, ओह हे, स्ट्रेंजर और हसने वाली इमोजी बनाई है। साथ ही लिखा है, यह ऐसा वक्त है जब मैं ट्रैफिक में होने के बावजूद शिकायत नहीं करूंगी। मतलब रिक्शे पर अपनी तस्वीर देखकर तारा सुतारिया की खुशी का ठिकाना नहीं है और वह रिक्शावाले की मुरीद हो गई हैं। यही कारण है कि उन्होंने इस रिक्शे की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना इशारों में बता दी ‘पुष्पा 2’ की कहानी, फिल्म से जुड़ी बड़ी…
तारा सुतारिया की इस पोस्ट पर फैंस के भी रिएक्शन आ रहे हैं। लोग रिक्शावाले की और तारा सुतारिया दोनों की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि तारा सुतारिया के अरुणोदय सिंह को डेट करने की खबर चर्चा में थी। अरुणोदय सिंह जिस्म 2 और अपहरण जैसे प्रोजेक्ट में नजर आ चुके हैं। अरुणोदय सिंह की पहले शादी हुई थी लेकिन उनका तलाक हो चुका है। हालांकि तारा सुतारिया और अरुणोदय उदय सिंह की तरफ से अभी तक रिलेशनशिप को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। वहीं तारा सुतारिया कि अगर बात करें तो जब उनसे रिलेशनशिप के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि आदर से ब्रेकअप के बाद वह अभी तक सिंगल है अरुणोदय सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं।