मुंबई: ‘पुष्पा 2’ फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बेताबी लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म की कहानी जानने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। 17 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है। पटना में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च की योजना बनाई गई है। ट्रेलर लॉन्च से पहले रश्मिका मंदाना ने इसके डबिंग सेशन के अपने अनुभव को साझा किया है और बताया है कि उनका अनुभव कैसा था।
रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जो तस्वीर साझा की है, पहली तस्वीर में वह कान में हेडफोन और सामने माइक के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने एक नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म के पहले भाग का डबिंग सेशन कंप्लीट हो चुका है जो अद्भुत था। दूसरे हिस्से की डबिंग की शुरुआत कर रही हैं और वह उससे भी ज्यादा बढ़िया है। रश्मिका मंदाना ने यह भी कहा है कि अपने डबिंग सेशन के एक्सपीरियंस को साझा करने के लिए उनके पास शब्दों की कमी पड़ गई है। तो क्या आप भी ऐसे अद्भुत अनुभव के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- पटना के उस होटल पहुंचे पंकज त्रिपाठी जहां पहले हुआ करते थे वेटर, फिर जो हुआ वो…
कुछ समय पहले ही पुष्पा 2 के मेकर्स ने यह दावा किया है कि पुष्पा 2 फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन के नॉन थियोरेटिकल राइट 260 करोड़ रुपए में बिके हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है की फिल्म रिलीज होने से पहले ही सैकड़ो करोड रुपए की कमाई कर चुकी है। मतलब साफ़ है कि पूरी फिल्म की कमाई का आंकड़ा 1000 करोड़ रुपए पार कर जाएगा। साल 2021 में पुष्पा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब रिकॉर्ड तोड़े थे। ऐसे में अभी माना जा रहा है कि पुष्पा 2 फिल्म भी उसी फिल्म की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब होगी। आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं और यह 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।