अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट
Tanvi The Great: अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई। फिल्म का ट्रेलर और फिल्म के कहानी की तारीफ हुई थी, लेकिन यह फिल्म सिनेमा घरों तक दर्शकों को खींचने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई। अनुपम खेर की यह फिल्म मोहित सूरी द्वारा बनाई गई सैयारा फिल्म के साथ ही रिलीज हुई थी। सैयारा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है, तो वही 50 करोड़ के बजट में बनी तन्वी द ग्रेट दो करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पाई है।
अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट अपने बजट का 10 फ़ीसदी भी अब तक वसूल नहीं पाई है। इसे इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में से एक बताया जा सकता है। अनुपम खेर ने अब बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि तन्वी द ग्रेट के कलाकारों को अब तक उनकी फीस नहीं दी गई है। वहीं प्रोड्यूसर्स को भी फिल्म के फ्लॉप होने से बड़ा नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें- X Review: खराब VFX, कमजोर एक्टिंग, हरी हर वीरा मल्लू ने दर्शकों को किया निराश
अनुपम खेर ने रिपब्लिक को दिए गए इंटरव्यू में बताया तन्वी द ग्रेट फिल्म शुरू होने के पहले जिस शख्स ने फंड के लिए हामी भरी थी और यह कहा था कि वह फिल्म में पैसा लगाएंगे शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए और इसके बाद अनुपम खेर को अन्य विकल्प तलाश करने पड़े।
ये भी पढ़ें- चंकी पांडे से मेरा कोई लेना देना नहीं, अहान पांडे ने क्यों कही थी ये बात
अनुपम खेर ने बताया कि फिल्म में एक दो नहीं बल्कि 10 प्रोड्यूसर्स हैं। जिन्होंने फिल्म बनाने के लिए पैसा लगाया है। अनुपम खेर किसी स्टूडियो के साथ मिलकर काम नहीं करना चाहते थे। क्योंकि वह अपनी क्रिएटिव इंडिपेंडेंस चाहते थे। अनुपम खेर ने कहा फिल्म का कलेक्शन अच्छा नहीं हुआ, यह दुर्भाग्य की बात है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि फिल्म नहीं चली तो फिल्म अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा, मैं अपना बचाव नहीं कर रहा हूं।
अनुपम खेर ने आगे बताया कि जिन लोगों का पैसा फिल्म में लगा है, कोई भी फिल्म बिजनेस का नहीं है। कोई बैंक में काम करता है, तो कोई बिजनेसमैन है। मैंने उनसे कहा था कि फिल्म रिलीज होने के बाद में उनका पैसा लौटा दूंगा, जबकि मेरी इस फिल्म में चार कलाकार ऐसे हैं जिन्हें मैंने अब तक फीस नहीं दी है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तन्वी द ग्रेट फिल्म का ना चलना अनुपम खेर के लिए भी किसी मुश्किल से कम नहीं है और उन प्रोड्यूसर्स का पैसा भी डूब गया है, जिन्होंने फिल्म में इन्वेस्ट किया था।