धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Day 17: 5 दिसंबर को रिलीज हुई आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही ट्रेंड सेट कर दिया है। फिल्म भले ही अपने पहले रविवार को कोई बड़ा रिकॉर्ड न बना पाई हो, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, इसका जादू और गहराता चला गया। रिलीज के 17 दिन बाद भी फिल्म की कमाई रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है और हर संडे यह नए रिकॉर्ड बना रही है।
फिल्म का फर्स्ट संडे कलेक्शन 43 करोड़ रुपये रहा था, जिसके साथ यह पहले रविवार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 13वें स्थान पर रही। हालांकि, इसके बाद ‘धुरंधर’ ने ऐसा पलटा मारा कि दूसरे और तीसरे रविवार को इसने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते में शानदार 207.25 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म का ग्राफ और ऊपर गया और इसने 253.25 करोड़ रुपये बटोर लिए। 15वें दिन फिल्म ने 22.5 करोड़ और 16वें दिन 34.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे रविवार यानी आज शाम 6:20 बजे तक फिल्म 28.8 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जिससे इसका कुल कलेक्शन करीब 546.5 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, यह आंकड़े शुरुआती हैं और सैकनिल्क पर उपलब्ध डेटा में बदलाव संभव है।
पहले रविवार पर औसत प्रदर्शन करने के बावजूद ‘धुरंधर’ का क्रेज तेजी से बढ़ा। दूसरे रविवार फिल्म ने 58 करोड़ रुपये कमाकर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के सेकेंड संडे के हिंदी रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसने 54 करोड़ रुपये कमाए थे।
अब तीसरे रविवार भी ‘धुरंधर’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुकी है। इसने सबसे पहले विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को पीछे छोड़ा, जिसने थर्ड संडे पर 24.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ के थर्ड संडे कलेक्शन (26.75 करोड़) को भी पछाड़ दिया।
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Dunki: विदेशी सपनों की कीमत और मजबूरियों की कहानी, डंकी ने दिखाया कड़वा सच
सैकनिल्क के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 16 दिनों में करीब 790.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। खास बात यह है कि यह उपलब्धि फिल्म ने ऐसे समय में हासिल की है, जब दुनियाभर के सिनेमाघरों में हॉलीवुड की मेगा रिलीज ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी दर्शकों को खींच रही है। फिलहाल, ‘धुरंधर’ ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत कंटेंट और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकती है।