सोनालिका जोशी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Madhavi Bhabhi Fame Sonalika Joshi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे पॉपुलर शो में से एक हैं। यह शो कई दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, पिछले चार हफ्तों से तो ये टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है। खास बात ये है कि इस सिटकॉम में माधवी भिड़े का रोल भी काफी मशूहर हुआ है।
दरअसल, सोनालिका जोशी जिसे माधवी भिड़े के किरदार से पिछले 17 सालों से जाना जाता है उन्होंने भी इस शो में अपनी एक अहम छाप छोड़ी है, लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार उनको अपने एक फोटोशूट की वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनालिका जोशी ने खुलासा किया कि एक एक फोटोशूट के दौरान हाथ में सिगरेट पकड़े हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिससे लोग उन्हें चेन स्मोकर समझने लगे थे। उन्होंने बताया, “मैं बस एक फोटोशूट करवा रही थी और हाथ में सिगरेट पकड़ी थी, लेकिन मैंने उसे पी नहीं थी और न ही फोटोशूट के वक्त पीते हुए फोटो खिंचवाई थी। बस मैंने उसे पोज के लिए इस्तेमाल किया था।” लेकिन लोगों ने जल्दी ही अपनी राय बनाते हुए उन्हें गलत तरीके से जज कर लिया था।
सोनालिका ने आगे कहा कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तरह-तरह की बातें वायरल होने लगीं। किसी ने उन्हें “चेन स्मोकर” कहा तो किसी ने उनकी असल जिंदगी पर सवाल उठा दिए। हालांकि, उन्होंने इन ट्रोल्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। उनका कहना था, “मेरा परिवार मुझे अच्छी तरह जानता है और यही मेरे लिए सबसे अहम है। अगर उन्हें मुझ पर भरोसा है, तो बाहर वाले क्या सोचते हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
ये भी पढ़ें- डेब्यू फिल्म से अहान पांडे ने मचाया धमाल, सामने आया ‘सैयारा’ का पहला रिव्यू
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग एक फिक्शनल किरदार और रियल इंसान में फर्क नहीं कर पाते। सोनालिका बोलीं कि “यह सिर्फ एक लुक था, एक प्रोफेशनल शूट का हिस्सा था। लेकिन मैं कभी भी किसी कैजुअल पार्टी या लोगों के बीच ऐसा नहीं कर रही थी। फिर भी लोग अपनी राय बनाते हैं। शायद उन्हें ऐसा करने में मजा आता हो या उन्हें यूट्यूब पर व्यूज चाहिए हों।”
आपको बता दें, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते चार हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 बना हुआ है। हाल ही में शो में लाया गया भूतनी ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसने शो की रेटिंग को और भी ऊंचा कर दिया है। सोनालिका जोशी जैसे कलाकारों की परफॉर्मेंस भी इस शो को खास बनाती हैं।