
तापसी पन्नू (सौजन्य: सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन के साथ बदला से लेकर उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी तक में नजर आई हैं। हाल ही मैं तापसी ने खुलासा किया है कि सुपरस्टार्स की फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें बहुत बड़ी फीस नहीं दी गई। एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया कि फिल्म में हीरोइन कौन होगी, ये खुद हीरो ही तय करते हैं।
तापसी पन्नू ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि मजेदार बात ये है कि लोग सोचते हैं कि मैं पैसे के लिए जुड़वा या टंकी जैसे फिल्म करती हूं, जिससे मुझे बहुत ज्यादा पेमेंट मिलती है, लेकिन नहीं हकीकत इससे उल्टा हैं। मुझे उन फिल्मों के लिए ज्यादा पेमेंट मिलती है, जो मेरी वजह से सुर्खियों में रहती है, जैसे कि हसीन दिलरूबा।
ये भी पढ़ें- पृथ्वीराज कपूर ने 24 साल की उम्र में निभाई थी जवानी से लेकर बुढ़ापे तक की भूमिका
तापसी ने आगे कहा कि दूसरी फिल्में मुझे ज्यादा फीस नहीं देती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे मुझे उस तरह की फिल्म में शामिल करके एक एहसान कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि पहले से ही एक बड़ा हीरो मौजूद है, तो उसे तो हमें उसके लिए किसी और की क्या जरूरत है? मैं इस तरह की मेंटैलिटी से मैं रोज लड़ती हूं।
तापसी ने बताया कि अब तो यहां तक की दर्शन भी जानते हैं कि हीरो की तय करते हैं कि उनकी ज्यादातर फिल्मों हीरोइन कौन होगी, जब तक कि आपके पास एक बहुत बड़ा सुपर सक्सेसफुल डायरेक्टर ना हो, जिससे पास अपनी खुद की आइडेंटिटी हो। फिर जाए कुछ भी हो डायरेक्ट फैसला लेगा। हालांकि 75% बार हीरोइन कौन होगी इस पर हीरो का ही बड़ा दखल होता है। अब जाहिर है हीरो किसी ऐसे शख्स को चाहेगा जो ज्यादा ट्रेंड में हो कोई ऐसा शख्स जो इस समय ज्यादा दर्शकों को ध्यान खींच रहा हो। कुछ इनसिक्योर है वह सोचते हैं कि मुझे किसी ऐसे शख्स को चुन लेना चाहिए जो मुझ पर हावी ना हो जाए।
ये भी पढ़ें- ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच कांटे की टक्कर






