स्वरा भास्कर (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सामाजिक कार्यकर्ता स्वरा भास्कर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई हैं। इस बार वजह बनी है मुंबई के आजाद मैदान में 18 जून को होने वाली फिलिस्तीन-गाजा एकजुटता रैली को लेकर उनका समर्थन और प्रचार। स्वरा भास्कर ने अपने एक्स हैंडल पर दो फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि मुंबईवालों, 18 जून को फिलिस्तीन के लिए आइए।
स्वरा भास्कर ने आगे लिखा कि इस आयोजन को वामपंथी और समाजवादी विचारधारा वाली पार्टियों जैसे CPI, CPI(M), समाजवादी पार्टी और अन्य संगठनों ने मिलकर आयोजित किया है। रैली का मकसद गाजा में कथित ‘इजरायली नरसंहार’ के खिलाफ एकजुटता दिखाना और भारत सरकार से इस मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट करने की मांग करना बताया गया है।
Mumbai.. Show up for Palestine on 18 June! 🇵🇸❤️✨#stopthegenocideinpalestine pic.twitter.com/huG4zN5MDL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 16, 2025
हालांकि, जहां कुछ लोगों ने स्वरा की मानवाधिकार के मुद्दे पर बोलने की हिम्मत की सराहना की, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स ने उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए – खासकर हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उनकी चुप्पी को लेकर। कई यूजर्स ने कहा कि अपने ही देश में हुए आतंकी हमले पर एक शब्द तक नहीं कहने वाली एक्ट्रेस, विदेश के मुद्दे पर रैली का प्रचार कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी
एक यूजर ने कमेंट किया कि अगर सच में इंसानियत की बात है तो पहलगाम के शहीदों के लिए भी कुछ बोलतीं। एक अन्य ने लिखा कि आपका पक्ष हमेशा एकतरफा क्यों होता है। कुछ यूजर्स ने तो स्वरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस और सीएम को टैग कर दिया। उनकी राय को राजनीतिक एजेंडा बताया गया और कहा गया कि वह भारत की बजाय विदेश की चिंता ज्यादा करती हैं। स्वरा इससे पहले CAA विरोध, रोहिंग्या मुद्दा, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर अपनी राय रख चुकी हैं। अब तक स्वरा भास्कर ने इस ताजा विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।