
Photo - Instagram
मुंबई : एक्ट्रेस (Actress) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री ने आज अपनी छोटी बेटी अलिसाह (Alisah) के 13वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अलिसाह के साथ अपनी कई तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में मां और बेटी के बीच खुबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही हैं। अलिसाह ने टीन एज में कदम रख दिया है। जिसपर सुष्मिता सेन ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए एक प्यारा नोट भी लिखा है।
उन्होंने लिखा, ‘मेरे जीवन के प्यार को 13 वां जन्मदिन मुबारक !!! ‘अलिसाह’ का अर्थ है नोबल, ईश्वर द्वारा संरक्षित और ईश्वर का उपहार … वह सब जो वास्तव में है !!! मैं उसकी आंखों में, उसके विश्वासों में, उसके पवित्रता में और सबसे महत्वपूर्ण रूप से, उसके कार्यों में प्रेम की पवित्रता और दिव्यता की शक्ति का गर्व से गवाह हूं !!! मैं एक बेहतर इंसान हूं क्योंकि मैं अलिसाह की मां हूं !! आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए हमेशा शोना !!! दीदी एंड आई लव यू इनफिनिटी !!’ उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी अलिसाह के जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। वहीं अलिसाह की मामी चारू आसोपा ने भी तस्वीरें लाइक करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
बता दें कि कुछ दिनों से सुष्मिता सेन ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है। कुछ समय पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ वेकेशन से अपनी और अभिनेत्री की तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप का अनाउंसमेंट किया था। ललित मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए सुष्मिता सेन को बेटर हाफ बताया था। इतना ही नहीं ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक को चेंज करते हुए सुष्मिता सेन के साथ अपनी फोटो लगाई थी। ललित मोदी ने बायो में लिखा, ‘फाइनली नई लाइफ की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, ‘माई लव’ सुष्मिता सेन के साथ।’ उनके इस खबर से फैंस में चारों तरफ हलचल मच गया था।






