
सुष्मिता सेन का चौंकाने वाला खुलासा: 'हार्ट सर्जरी के दौरान मैं होश में थी, बस बेटियों के बारे में सोच रही थी'
Sushmita Sen Heart Surgery: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस आइकन सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने जीवन के सबसे चौंकाने वाले और व्यक्तिगत अनुभव का खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में, सुष्मिता ने बताया कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी सर्जरी हुई, तब वह ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह से होश में थीं। उन्होंने साझा किया कि इस दौरान उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपनी दो बेटियों, रेने और अलीशा, की सता रही थी, जिसने उन्हें मानसिक रूप से मजबूती दी।
सुष्मिता सेन ने बताया कि उनकी यह सर्जरी ओपन हार्ट सर्जरी नहीं थी, लेकिन प्रोसीजर के दौरान उन्हें लोकल एनेस्थीसिया दिया गया था, जिसके चलते वह बेहोश नहीं हुईं। इस दौरान वह सबकुछ सुन और समझ सकती थीं।
सुष्मिता सेन ने सर्जरी के दौरान के भावुक पल को याद करते हुए कहा, “मैं जब उस टेबल पर थी और डॉक्टर्स प्रोसीजर कर रहे थे, तो मैं पूरी तरह से होश में थी। मुझे उस वक्त सिर्फ मेरी बेटियों की चिंता सता रही थी। मुझे लगा कि अगर मुझे कुछ हो गया, तो मेरी बेटियों का क्या होगा?”
ये भी पढ़ें- ‘बड़े भाई’ धर्मेंद्र की तबीयत का हाल जानने हेमा मालिनी से मिले शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उस क्षण, अपनी बेटियों के लिए जीने की इच्छा इतनी प्रबल थी कि वह खुद को मजबूत बनाए रख सकीं। यह एहसास ही उनके लिए किसी जीवनदान से कम नहीं था, जिसने उन्हें उस मुश्किल वक्त से बाहर निकलने में मदद की। सुष्मिता ने अपने इस अनुभव को मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण बताया, लेकिन साथ ही कहा कि उनकी जिंदगी का यह पल उन्हें और मजबूत बनाता है।
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन को कुछ समय पहले ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके हार्ट की एक धमनी में 95% ब्लॉकेज था।
स्वास्थ्य चुनौतियों के बावजूद, सुष्मिता सेन ने काम से ब्रेक नहीं लिया और अपनी एक्टिंग के प्रति जुनून को बरकरार रखा। उन्होंने अपनी वेब सीरीज की शूटिंग पूरी की, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों, रेने और अलीशा, के साथ मजबूत बॉन्डिंग के लिए जानी जाती हैं। उनका यह नया खुलासा बताता है कि मां और बेटियों का यह अटूट बंधन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।






