
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों आगामी रिलीज होने वाली फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ (The Battle of Bhima Koregaon) में नजर आने वाली है। इस फिल्म को लेकर अदाकारा लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच फिल्म का नया गाना सनी लियोन ने होने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस गाने में अभिनेत्री ‘मराठी मुलगी’ बन जबरदस्त डांस करती दिखाई दी। उनका यह अंदाज उनके चाहनेवालों को काफी पसंद आ रहा है। तक़रीबन 2 घंटे पहले शेयर इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके है। वायरल हो रहे ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’के इस गाने सनी महाराष्ट्रीयन गेटअप में दिखाई दी।
सनी लियोन ने इस गाने के साथ कैप्शन में लिखा ‘हो आली रे आली…मराठी मुलगी आली’ इस गाने में सनी ने डांस के साथ जबरदस्त एक्सप्रेशन भी देती नजर आई। अदाकारा के इस गाने को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है।
बात दें, ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ (The Battle of Bhima Koregaon) फिल्म में सनी लियोन के अलावा अर्जुन रामपाल, दिगंगना सूर्यवंशी और कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकार अहम किरदार में दिखी देंगे। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का एक पोस्टर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें अर्जुन रामपाल जबरदस्त अंदाज में दिखाई दिए थे।
बात अगर सनी लियोन की करें तो, ‘बिग बॉस’ के जरिए फैंस के दिलों में अलग जगह बनाने वाली सनी ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’फिल्म में बाद हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’, ‘रंगीला’ और ‘वीरमादेवी’ में दमदार किरदार में नजर आएंगी। इन सभी फिल्मों के जरिए सनी लियोन बेहद अलग अंदाज में दर्शकों के सामने आएंगी।






