बॉर्डर 2 मूवी कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Border 2 Opening Day Collection: भारत में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा और इस मौके पर देशभर में देशभक्ति का माहौल है। इसी बीच 23 जनवरी को सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसे देखने के बाद देशभक्ति का जज्बा दोगुना हो गया है।
फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। स्टार्स की एक्टिंग, कहानी और फिल्म के देशभक्ति वाले सीन को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। मल्टीस्टारर इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे देशभर में सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बिहार की राजधानी पटना में बॉर्डर 2 को दर्शकों ने खूब सराहा गया और लोगों ने फिल्म को 5 प्लस रेटिंग तक दिए।
‘बॉर्डर 2’ को शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का फायदा मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शाम 4 बजे तक फिल्म ने 11.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अनुमान है कि पहले दिन की कमाई 40 करोड़ रुपये के पार जा सकती है। इसके अलावा फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलने वाला है, क्योंकि दर्शक इसकी कहानी और एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फाइनल बॉक्स ऑफिस आंकड़े रात 10 बजे के बाद अपडेट होंगे।
फिल्म में सनी देओल के साथ ही दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की परफॉर्मेंस को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। सनी देओल के फैंस का कहना है कि भले ही वह 68 साल के हो गए हैं, उनकी आवाज और स्क्रीन पर दम अब भी बरकरार है। फिल्म में उनके धांसू डायलॉग ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी।
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बॉर्डर 2 के रिलीज पर याद किए 1997 के सीन्स
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। फिल्म का हर सीन देशभक्ति से भरपूर है और दर्शक इसे मस्ट वॉच फिल्म बता रहे हैं। फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिल में देशभक्ति और जज्बा की लहर पैदा कर दी है, और पहले दिन से ही यह साबित कर रही है कि यह साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है।