
Suniel Shetty on Dhurandhar (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Suniel Shetty on Akshaye And Ranveer: आदित्य धर के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के बीच इसका जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म की सफलता की गूंज अब बॉलीवुड गलियारों में भी सुनाई दे रही है। हाल ही में दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने फिल्म देखी और वे इसकी स्टारकास्ट, खासकर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अभिनय के कायल हो गए हैं।
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। सुनील शेट्टी ने न केवल फिल्म की पटकथा की सराहना की, बल्कि निर्देशक आदित्य धर के विजन को भी सलाम किया, जिन्होंने ओटीटी के दौर में दर्शकों को वापस थिएटर तक खींचने का साहसी काम किया है।
एक हालिया इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने फिल्म के कलाकारों के प्रदर्शन पर खुलकर बात की। उन्होंने अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए उन्हें ‘परफेक्ट’ बताया, लेकिन रणवीर सिंह के लिए उनके पास शब्दों की कमी पड़ गई। सुनील ने कहा, “अक्षय खन्ना एक बेहतरीन अभिनेता हैं, उन्हें मैं 10 में से 10 नंबर देता हूं। लेकिन रणवीर सिंह को मैं 10 में से 100 नंबर दूंगा। उन्होंने जिस तरह का संयम बरता है, वह अद्भुत है।” सुनील के अनुसार, ‘हमजा’ के किरदार में रणवीर ने जो ठहराव दिखाया है, वही इस फिल्म की सबसे बड़ी जीत है।
ये भी पढ़ें- कश्मीरी हिंदुओं के पलायन के 36 साल पर अनुपम खेर की तीखी टिप्पणी, आज भी घर की याद में…
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि एक हीरो के तौर पर पर्दे पर जोश दिखाना आसान होता है, लेकिन किसी दूसरे देश में रहकर अपनी मातृभूमि के लिए तड़पना और भावनाओं को नियंत्रित रखना बहुत मुश्किल काम है। उन्होंने आदित्य धर की तारीफ करते हुए कहा कि आदित्य ने समझ लिया था कि लोग ओटीटी के आदी हो चुके हैं, इसलिए उन्होंने स्क्रीन पर ‘चार घंटे का कंटेंट’ दिया जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। सुनील ने रणवीर के काम को “लाजवाब” बताते हुए उनके जज्बे को सलाम किया।
सुनील शेट्टी अब रणवीर सिंह को दोबारा ‘हमजा’ के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म के सीक्वल के प्रति अपनी उत्सुकता जाहिर की। आपको बता दें कि प्रशंसकों के लिए खुशखबरी यह है कि ‘धुरंधर 2’ इसी साल यानी मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है। फिलहाल फिल्म के सीक्वल के टीजर और ट्रेलर पर तेजी से काम चल रहा है। सुनील शेट्टी की इन तारीफों ने सीक्वल को लेकर फैंस की उम्मीदों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।






