Subhash Ghai Instagram Post: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई ने हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र की 90वीं जन्म वर्षगांठ पर उन्हें बेहद खास अंदाज में याद किया। घई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्मेंद्र की एक खूबसूरत स्केच शेयर करते हुए ऐसा दिल छू लेने वाला नोट लिखा, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
अपने पोस्ट में सुभाष घई ने बताया कि धर्मेंद्र पिछले 60 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और बहुमुखी सितारों में से एक रहे हैं। उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र ने हर बड़े फिल्ममेकर के साथ काम किया और हर तरह का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल जीत लिए। फिर चाहे वह सीधा-साधा नौजवान हो, एक्शन हीरो, रोमांटिक लवर, कवि, कॉमेडियन या फिर ऐतिहासिक किरदार धर्मेंद्र हर रूप में पर्दे पर पूरी सादगी और ईमानदारी के साथ नजर आए।
सुभाष घई ने अपने पोस्ट में खास तौर पर 1981 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘क्रोधी’ का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और धर्मेंद्र का इसमें निभाया गया किरदार उनके करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण रोल्स में से एक रहा। फिल्म में धर्मेंद्र एक पढ़े-लिखे माफिया डॉन का किरदार निभाते हैं, जो जिंदगी की घटनाओं से टूटकर धीरे-धीरे आध्यात्मिक रास्ते पर चल पड़ता है। उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन न सिर्फ भावनात्मक था बल्कि दर्शकों के दिल को भी छू गया।
सुभाष घई ने लिखा कि “धर्मेंद्र को मेरी फिल्म ‘क्रोधी’ में इतना जटिल और कठिन किरदार निभाना था, लेकिन उन्होंने इसे बड़ी सहजता से निभाया। इसलिए यह फिल्म आज भी मेरी पर्सनल फेवरेट है। हैप्पी बर्थडे पाजी, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”
‘क्रोधी’ एक दमदार एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र के साथ शशि कपूर, जीनत अमान, प्रेमनाथ, रंजीता, सचिन, प्राण और अमरीश पुरी जैसे सितारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा हेमा मालिनी और मौसमी चटर्जी की मौजूदगी ने फिल्म को और भी खास बनाया।
ये भी पढ़ें- धुरंधर में अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग ने फैंस को किया हैरान, फराह खान ने भी जमकर तारीफ
फिल्म में धर्मेंद्र का गुस्से से भरा युवा डॉन से एक शांत, आध्यात्मिक गुरु में बदल जाना दर्शकों को काफी प्रभावित कर गया था। यही वजह है कि दशकों बाद भी यह फिल्म और धर्मेंद्र का यह रोल फैंस और सुभाष घई के दिल में उतनी ही जगह बनाए हुए है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)