
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Stranger Things Last Episode: नेटफ्लिक्स की आइकॉनिक और सुपरहिट वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ एक बार फिर दुनियाभर में सुर्खियों का हिस्सा बन गई है। नए साल 2026 के खास मौके पर सीरीज का सबसे बहुप्रतीक्षित आठवां और आखिरी एपिसोड ‘द राइट साइड अप’ रिलीज किया गया, जिसका फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही फिनाले एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ, दुनियाभर से दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लाखों यूजर्स एक साथ एपिसोड देखने पहुंचे, जिसके चलते नेटफ्लिक्स कुछ देर के लिए क्रैश हो गया। इस तकनीकी गड़बड़ी ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया और सोशल मीडिया पर नाराजगी साफ नजर आने लगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तकनीकी समस्या करीब एक मिनट तक रही। इस दौरान कई यूजर्स की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई दिया, जिसमें लिखा था कि “कुछ गड़बड़ हो गई है। हमें आपके अनुरोध में समस्या आ रही है। कृपया होम पेज पर लौटें।” इस अचानक आई दिक्कत की वजह से कई दर्शक फिनाले एपिसोड देखने से कुछ देर तक वंचित रह गए।
हालांकि थोड़ी देर बाद पेज रीफ्रेश करने पर समस्या ठीक हो गई, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर मामला गरमा चुका था। कुछ फैंस ने नाराजगी जाहिर की तो कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में मीम्स शेयर कर दिए। देखते ही देखते #StrangerThings5 और #NetflixCrash जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
आपको बता दें, हालात को संभालते हुए नेटफ्लिक्स और सीरीज के निर्माताओं को दर्शकों से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तकनीकी समस्या को तुरंत ठीक कर लिया गया है और फैंस बिना किसी रुकावट के फिनाले का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद रजत बेदी का बड़ा कमबैक, ‘डॉन 3’ में निभा सकते हैं विलेन का रोल!
खास बात ये है कि यह पहली बार नहीं है जब ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के कारण नेटफ्लिक्स क्रैश हुआ हो। इससे पहले जुलाई 2022 में चौथे सीजन के आखिरी एपिसोड के दौरान भी इसी तरह की तकनीकी परेशानी सामने आई थी। इन सबके बावजूद, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ के फिनाले को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और सीरीज ने एक यादगार अंत के साथ टीवी इतिहास में अपनी खास जगह बना ली।






