
मिली बॉबी ब्राउन, डेविड हार्बर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Millie Bobby Brown Accuses David Harbour: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट साइ-फाई वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में अब यह सीरीज अपने फाइनल सीजन के साथ वापसी की तैयारी कर रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही ये सीरीज विवादों में घिर गई है। दरअसल, मिली बॉबी ब्राउन, जो शो में इलेवन का किरदार निभाती हैं, उन्होंने अपने को-स्टार डेविड हार्बर (जो जिम हूपर की भूमिका में हैं) पर सेट पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
‘रडार ऑइनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 वर्षीय मिली ने 50 वर्षीय डेविड के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि यह मामला यौन शोषण से जुड़ा नहीं है, लेकिन इसमें मानसिक उत्पीड़न और धमकाने जैसे आरोप शामिल हैं। मिली ने कथित तौर पर कहा है कि उन्हें बीते सीजन के दौरान कई बार असहज महसूस कराया गया।
सूत्रों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इस शिकायत के बाद एक इंटरनल इन्वेस्टिगेशन शुरू किया था, जो कई महीनों तक चला। हालांकि, कंपनी ने इस मामले में कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि नेटफ्लिक्स फिलहाल चुप्पी साधे हुए है ताकि विवाद का असर ‘रडार ऑइनलाइन’ की रिलीज पर न पड़े।
वहीं, डेविड हार्बर की तरफ से भी इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं कुछ मिली के सपोर्ट में हैं तो कुछ इसे प्रमोशनल स्टंट बता रहे हैं।
मशहूर क्रिएटर्स मैट और रॉस डफर के निर्देशन में बनी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ सीरीज 2016 से दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है। अब इसका फाइनल सीजन तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा ।
वॉल्यूम 1: 26 नवंबर 2025
वॉल्यूम 2: 25 दिसंबर 2025
फाइनल एपिसोड: 31 दिसंबर 2025
ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, अभिनेता के पैतृक गांव गोपालगंज में शोक की लहर
आपको बता दें, अब जहां एक तरफ, दर्शक इस महाकाव्य सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस विवाद ने सबको हैरान कर दिया है। अब सभी की निगाहें नेटफ्लिक्स की अगली कार्रवाई और जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस बहुप्रतीक्षित शो के भविष्य को तय करेगी।






