दिव्याभारती ने बताया शादीशुदा इंसान को नहीं करेंगी डेट
Divyabharathi On GV Prakash Dating Rumours: साउथ के अभिनेता जीवी प्रकाश ने अपनी पत्नी गायिका सैंधवी को तलाक दिया तो दिव्याभारती के साथ उनके रिश्ते को लेकर तेजी से अफवाहें उड़ने लगी, कहा यह जाने लगा कि दिव्याभारती के साथ रिलेशनशिप की वजह से जीवी प्रकाश ने अपनी पत्नी को तलाक दिया है, लेकिन अब इस मामले में दिव्याभारती ने चुप्पी तोड़ी है और मीडिया में चल रही खबरों को झूठा बताया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह किसी भी शादीशुदा मर्द को डेट नहीं करने वाली है।
दिव्याभारती और जीवी प्रकाश के रिलेशनशिप की खबर ने मीडिया और सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोरी, अब इस मामले में खुद दिव्याभारती ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वह जीवी प्रकाश को डेट नहीं कर रही हैन। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा, वह किसी भी अभिनेता को डेट नहीं करेंगी, और किसी शादीशुदा इंसान को तो हरगिज नहीं। इसके अलावा अभिनेत्री ने स्टोरी में लिखा वह पहले तो इसका जवाब नहीं देना चाहती थी, लेकिन अफवाहें बढ़ने लगी, तो अब उन्हें जवाब देना पड़ रहा है। नोट में उन्होंने यह भी लिखा है कि वह एक स्वतंत्र और मजबूत महिला हैं। साथ ही उन्होंने नकारात्मकता फैलाने के बजाय लोगों को सकारात्मक बातों पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें- सिकंदर को बायकॉट करने की मांग, डायरेक्टर पर इस्लामोफोबिया फैलाने का आरोप
जीवी प्रकाश ने कुछ समय पहले ही अपनी पत्नी और गायिका सैंधवी को 11 साल शादीशुदा रिश्ते में रहने के बाद तलाक दे दिया है। इसी बीच जीवी प्रकाश और दिव्याभारती के करीबी की खबरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही थी, दोनों के अफेयर की अफवाह इतनी तेज हुई कि लोग यह दावा करने वालों की दिव्याभारती की वजह से ही जीबी प्रकाश ने अपनी पत्नी सैंधवी को तलाक दिया है। लेकिन अब यह कहा जा सकता है कि दिव्याभारती की तरफ से इस मामले में स्पष्टीकरण सामने आ चुका है और वह जीवी प्रकाश के साथ अपने रिलेशनशिप की खबर का खंडन कर चुकी है।