बिना हेलमेट बाइक चलाते देख सोनू सूद के पीछे पड़ गई पुलिस
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से सोनू सूद का बिना हेलमेट बाइक चलाते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह लाहौल स्पीति की घाटियों में बाइक राइड करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे और भी ढेर सारे बाइकर्स हैं जिन्होंने हेलमेट लगा रखा है, लेकिन सोनू सूद बाइक चलाते समय बिना हेलमेट के दिखाई दिए। लाहौल स्पीति पुलिस ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। सोनू सूद को सफाई देनी पड़ी और बताना पड़ा कि यह वीडियो उनके स्क्रिप्ट का हिस्सा था। वह हमेशा बाइक चलाते समय सुरक्षा का ध्यान रखते हैं और उन्होंने लोगों से हेलमेट पहनने की अपील भी की।
सोनू सूद ने मामला बिगड़ता देख सोशल मीडिया एक पर सफाई दी और एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह बाइक पर हेलमेट लगाए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में सोनू ने लिखा है सुरक्षा पहले आती है। हम हमेशा कानून का पालन करते हैं। हेलमेट के बिना एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है। वह हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा थी, इसलिए प्लीज उसे इग्नोर करें। सुरक्षित सवारी करें। स्मार्ट सवारी करें। हमेशा हेलमेट पहनें।
A video allegedly showing a Bollywood actor violating traffic rules in Lahaul-Spiti is under investigation.
🔍 Initial info: Video may be from 2023
📌 Verification underway by DySP HQ Keylong
⚖️ District Police will take legal action if violations are confirmed. pic.twitter.com/UJHIyAavr2— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) May 26, 2025
ये भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा पर ऑपरेशन सिंदूर की डिटेल्स लीक करने का आरोप
दरअसल बिना हेलमेट पहने सोनू सूद का जो वीडियो वायरल हो रहा था उस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर का यूजर्स सोनू सूद की हरकत से नाराज हो गए थे और उन्होंने हिमाचल पुलिस को टैग करते हुए इस पर कार्यवाही करने की मांग की थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस की तरफ से मामले में एक्शन भी लिया गया और उन्होंने मामले की जांच शुरू की, लेकिन इसी बीच सोनू सूद ने भी अपनी तरफ से सफाई दे दी है कि यह वीडियो उनके शूटिंग का हिस्सा था।
Safety First. 🪖
We always abide by the laws, an old clip without the helmet was a part of our script. So kindly ignore.RIDE SAFE
RIDE SMART.
ALWAYS WEAR A HELMET. ⛑️ https://t.co/bn0LB7zJUk pic.twitter.com/IgcgBI7XEG— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2025
सोनू सूद ने बताया वह हमेशा बाइक सुरक्षा गियर्स पहन कर चलाते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह मामला जो बिगड़ने की तरफ आगे बढ़ रहा था, सोनू सूद ने वक्त रहते उसको संभाल लिया है। सोनू सूद के काम की अगर बात करें तो वह फिलहाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं। आखिरी बार उन्हें फतेह फिल्म में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हो गई थी।