सोनम कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशन क्वीन के तौर पर जाना जाता है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा। इसी बीच हाल ही में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस दर्दनाक दौर का जिक्र करते हुए अपनी मेडिकल कंडीशन और उससे मिली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की।
साथ ही उन्होंने बताया था कि उस वक्त उनके बढ़े हुए वजन और चेहरे पर बालों के कारण लोगों की आलोचनाओं और तानों का सामना करना पड़ा था।
लोगों के तानों से परेशान हो गई थीं सोनम कपूर
दरअसल, बरखा दत्त की मोजो स्टोरी में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वह 16 साल की थीं, तब उन्हें हार्मोनल समस्याओं से जूझना पड़ा था और उन्होंने कहा, “मुझे पीसीओएस था, जिसे पहले लोग पीसीओडी कहते थे। मेरा वजन अचानक काफी बढ़ गया था। उस उम्र में जब हर कोई सुंदर दिखने की कोशिश करता है, मेरे चेहरे पर बाल थे, मुंहासे हो गए थे। लोग कहते थे, ‘ये अनिल कपूर की बेटी है?’ मैं सदमे में थी।”
सोनम ने यह भी बताया कि उस मुश्किल वक्त में उनकी मां ही उनका सबसे बड़ा सहारा बनीं। उन्होंने कहा, “मम्मी ने मुझे काजोल की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें उनकी आइब्रो मोटी थीं और एकदम नैचुरल लुक में थीं। उन्होंने कहा, ‘देखो, ये बहुत बड़ी हीरोइन हैं, और उन्होंने अपनी आईब्रो तक नहीं बनवाईं। तुम्हें अपने लुक को लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए।'” इस उदाहरण से सोनम को प्रेरणा मिली और आत्मविश्वास लौटा।
ये भी पढ़ें- ‘कोई दवा हो तो बताओ…’ करणवीर मेहरा ने क्यों शेयर किया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर मची हलचल
इस उम्र में एक्ट्रेस को मिला था फिल्म का ऑफर
सोनम ने आगे बताया कि जब वह 17 साल की हुईं, तब मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया, जिसने उनके करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस से दर्शकों का दिल जीता।
सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी और अब दोनों एक बेटे वायु आहूजा के माता-पिता हैं। सोनम आखिरी बार फिल्म ब्लाइंड में नजर आई थीं। लेकिन खास बात ये है कि उनकी कहानी आज लाखों लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है।