करणवीर मेहरा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘बिग बॉस 18’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ जीतने के बाद करणवीर मेहरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। रियलिटी शोज में अपनी शानदार परफॉर्मेंस और लोकप्रियता के बाद अब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर ली है। करणवीर ने अपनी पहली फिल्म साइन कर ली है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ हर्षवर्धन राणे, सादिया खतीब और नई एक्ट्रेस इप्सिता नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं।
दरअसल, इस बीच करणवीर मेहरा ने हाल ही में ‘असुरक्षा’ यानी इनसिक्योरिटी को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है।
करणवीर मेहरा ने शेयर किया पोस्ट
करणवीर ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “काश असुरक्षा के लिए कोई दवा होती, एलोपैथी या होम्योपैथी। क्योंकि मेरे पास ऐसे लोगों के लिए सिर्फ सहानुभूति है।” उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक फैन ने समर्थन करते हुए लिखा, “भाई, मत हुआ करो असुरक्षित, आपने खुद बिग बॉस में स्वीकार किया था कि आपके भीतर असुरक्षा है, लेकिन आपने वहां खुद को साबित भी किया।”
I wish there was a medicine available for insecurity
allopathy , homoeopathy coz all I have is sympathy for these kind of people.— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) June 1, 2025
हालांकि, कुछ यूजर्स ने आलोचना भी की। एक ने लिखा, “अगर ऐसी कोई दवा है तो पहले आप ही ट्राई कर लेना क्योंकि आपके काम भी असुरक्षित ही लगते हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक्टिंग के लिए भी कोई दवा ले लेना, कविता वाला सीन देखा था, बहुत ही खराब एक्टिंग थी।”
कुछ लोगों ने करणवीर को प्रेरणा भी दी। एक यूजर ने कहा कि “जो लोग खुद को सुधारने का प्रयास नहीं करते, वे हमेशा दूसरों की सफलता से जलते हैं। आप अपना काम करते रहिए, बाकी सब पीछे छूट जाएगा। आपका दिन शुभ हो।”
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने पति और दोस्तों संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, वीडियो शेयर कर दिखाई खूबसूरत झलक
सेलेब्स ने अभिनेता को दी शुभकामनाएं
लेकिन करणवीर की आगामी फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह बना हुआ है। बताया जा रहा है कि जब उन्होंने चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की खबर दी, तो दोनों ने उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं और मोटिवेशनल मैसेज भी भेजे। लेकिन अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि टीवी से रियलिटी शो और अब फिल्मों तक का सफर तय कर चुके करणवीर अब खुद को नए अंदाज में साबित कर पाते हैं या नहीं।