
सोनम बाजवा ने बताई ‘बॉर्डर 2’ में एंट्री की कहानी
Sonam Bajwa Border 2 Story: बॉलीवुड में जब भी देशभक्ति और युद्ध पर बनी फिल्मों का जिक्र होता है, तो जे.पी. दत्ता की 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, बल्कि लोगों के दिलों में आज भी खास जगह बनाए हुए है। अब इसी यादगार फिल्म का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों के बीच आने को तैयार है, जिसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी फिल्म से जुड़कर अभिनेत्री सोनम बाजवा ने अपने बचपन का एक सपना पूरा होने की खुशी जाहिर की है।
सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ में अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। अभिनेत्री ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में बताया कि ‘बॉर्डर’ फिल्म उनके बचपन की यादों से गहराई से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह फिल्म कई बार टीवी पर देखी है और यह उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि देशभक्ति, बलिदान और भावनाओं की मिसाल रही है। ऐसे में उसी फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद गर्व की बात है।
सोनम ने बताया कि उन्हें इस फिल्म का ऑफर निर्देशक अनुराग सिंह की ओर से मिला था। अनुराग सिंह के साथ वह पहले भी पंजाबी फिल्म ‘सुपर सिंह’ में काम कर चुकी हैं। इसी वजह से उनके बीच पहले से एक मजबूत प्रोफेशनल बॉन्ड था। सोनम के मुताबिक, अनुराग सिंह ने उनसे सीधे संपर्क किया और जैसे ही उन्होंने ‘बॉर्डर 2’ का नाम सुना, वह बिना किसी हिचक के इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो गईं।
इस फिल्म की एक खास बात यह भी है कि सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पहले भी काफी पसंद किया है। सोनम ने कहा कि दिलजीत और अनुराग सिंह के साथ काम करना हमेशा खास अनुभव रहा है, क्योंकि सभी की सोच और काम करने का तरीका एक-दूसरे से मेल खाता है।
‘बॉर्डर 2’ में सोनम बाजवा मंजीत नाम की एक पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अंबाला से ताल्लुक रखती है। फिल्म में उनकी शादी दिलजीत दोसांझ के किरदार, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह से होती है। सोनम के अनुसार, यह किरदार भावनात्मक रूप से काफी गहरा है और कहानी को आगे बढ़ाने में इसकी अहम भूमिका है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






