स्मृति ईरानी ने खुद को बताया फुलटाइम पॉलिटिशियन पार्ट टाइम एक्टर
अमेठी लोक सभा सीट से हारने के बाद स्मृति ईरानी ने टीवी पर वापसी की तो लोगों को लगा कि उन्होंने यू टर्न ले लिया है और अब वह पॉलिटिक्स से तौबा कर चुकी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। स्मृति ईरानी ने खुद एक इंटरव्यू में यह बताया है कि वह अब भी फुल टाइम पॉलिटिशियन हैं और पार्ट टाइम एक्टर है, क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो जो वह कर रही हैं वह उनका पार्ट टाइम जॉब है।
स्मृति ईरानी ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि आलोचना करने वालों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। राजनीति में कई लोग फुल टाइम पॉलिटिशियन पार्ट टाइम वकील, पार्ट टाइम टीचर, पार्ट टाइम जर्नलिस्ट होते हैं। वैसे मैं पार्ट टाइम एक्टर हूं। शो के बारे में बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि 25 साल पहले जब इस शो की शुरुआत हुई थी, लोग इस शो से जुड़ गए थे, क्योंकि इसने समाज के उन मुद्दों को उठाया था जिसे मेन स्ट्रीम सिनेमा ने भी हाथ लगाने की भी कोशिश नहीं की थी।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की Ex PA ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्मृति ईरानी ने बताया 25 साल पहले शो ने कैसे जीता था दर्शकों का दिल
स्मृति ईरानी ने बताया कि 25 साल पहले इस शो ने मैरिटल रेप के बारे में बात की थी, एडल्ट साक्षरता के बारे में बात की थी, 25 साल पहले इस शो ने इच्छा मृत्यु के बारे में बात की थी, इन विषयों को फिल्मों ने छुआ तक नहीं है। यही कारण था कि यह शो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ था। हालांकि स्मृति ईरानी ने इस पर जानकारी नहीं दी कि इस बार शो में क्या कुछ नया होने वाला है।
टॉप पर बने रहना आसान काम नहीं
स्मृति ईरानी ने बताया कि उनकी उम्र 49 साल की है। 25 साल तक उन्होंने काम किया ना सिर्फ इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बल्कि राजनीति में भी। उन्होंने काम किया इसके लिए वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि राजनीति और मीडिया दोनों में एक साथ सफल होना बहुत मुश्किल है, लेकिन मेरे साथ यह हो पाया क्योंकि कहीं ना कहीं मेरे भाग्य और किस्मत ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई। वरना ढाई दशकों तक टॉप पर बने रहना आसान काम नहीं है।