आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक गिरफ्तार, 77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और आलिया भट्ट के पर्सनल अकाउंट से फर्जी सिग्नेचर कर पैसा निकालने के आरोप में आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला जुहू पुलिस स्टेशन का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले पर आलिया भट्ट या उनकी टीम की तरफ से कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है।
आलिया भट्ट के जाली सिग्नेचर का किया इस्तेमाल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वेदिका शेट्टी ने आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस के अकाउंट और आलिया भट्ट के पर्सनल अकाउंट से कुल मिलाकर 77 लाख की राशि फर्जी तरीके से निकाली है। कहा यह जा रहा है कि उन्होंने आलिया भट्ट का जाली सिग्नेचर किया था। 77 लाख के करीब की यह कई बार में निकाली गई है। करीब 2 साल तक जाली हस्ताक्षर के साथ राशि निकालने का सिलसिला चलता रहा।
पकड़े जाने के डर से बेंगलुरु भाग गई थी आरोपी
पर्सनल असिस्टेंट वेदिका शेट्टी पर जब शक हुआ तब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की। शिकायत काफी समय पहले दर्ज की गई थी, चोरी पकड़े जाने के डर से आरोपी बेंगलुरु भाग गई थी, शिकायत दर्ज होने के 5 महीने के बाद वेदिका शेट्टी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- सामंथा का रिश्ता कंफर्म, राज निदिमोरु संग यूएस ट्रिप की फोटो पर बोले फैंस
आलिया भट्ट की पूर्व असिस्टेंट से जुड़ी आउट अपडेट्स
वेदिका ने आलिया के साथ कब तक किया काम
इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस आलिया भट्ट का प्रोडक्शन हाउस है, जिसे करीब 4 साल पहले शुरू किया गया था। आलिया भट्ट ने विजय वर्मा और शेफाली शाह के साथ मिलकर डार्लिंग नाम की एक फिल्म बनाई थी जो इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी थी और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। वेदिका शेट्टी के काम की अगर बात करें तो वह आलिया भट्ट के पास साल 2021 से प्रोडक्शन हाउस शुरू होने के समय से काम कर रही थी।