स्काई फोर्स पब्लिक रिव्यू: अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का रुकेगा काफिला, जनता ने लगा दी मुहर
मुंबई: अक्षय कुमार पर फ्लॉप फिल्में देने का आरोप लग रहा था, कहा यह जा रहा था कि अब उनका करियर ढलान की तरफ है, लेकिन स्काई फोर्स फिल्म अक्षय कुमार के लिए संजीवनी साबित हो सकती है और उनके करियर को नया जीवनदान मिल सकता है। यह कहना है फिल्म देखकर बाहर निकल रहे दर्शकों का। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दर्शक रिव्यू के जरिए फिल्म की सराहना करते हुए नजर आए।
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 1965 के भारत और पाकिस्तान के बीच हुई हवाई लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म में भारत की पहली एयर स्ट्राइक की कहानी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म में वीर पहाड़िया और सारा अली खान अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी कमजोर है, लेकिन फिल्म हिट हो जाएगी। ऐसा दर्शकों का मानना है।
ये भी पढ़ें- इतिहास बदलना चाहते हैं अक्षय कुमार, बताया स्काई फोर्स जैसी फिल्मों में क्यों करते हैं काम
फिल्म #SkyForce पर दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया
हर कोई इसे पसंद कर रहा है#AkshayKumar सबसे स्टाइलिश, कूल, हॉट, हैंडसम और आकर्षक मेगास्टार…#SkyForceTakeOff #SkyForceReview #Divorce #SkyForceOn24thJan2025 #AkshayKumar #TheGreatestOfAllTime pic.twitter.com/J2s7u3EoPC— Nihar Nath (@NiharNath01) January 24, 2025
स्काई फोर्स पब्लिक रिव्यू
फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकल रहे दर्शकों का कहना है कि उन्हें यह फिल्म पसंद आई है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार पर फ्लॉप फिल्में देने का जो आरोप लग रहा था, ऐसे में स्काई फोर्स फिल्म उनके लिए संजीवनी साबित हो सकती है और वह फ्लॉप फिल्म के दाग को इस फिल्म के जरिए धो सकते हैं।
#SkyForceReview
Compelling Action Thriller With Lot of Emotions And Twists, @akshaykumar
Gives Award Winning Performance, #VeerPahariya is Outstanding, @SaraAliKhan And @NimratOfficial great Support, Solid BGM, Fast paced Screenplay
A Must Watch 🙏🏻🔥
.#SkyForce #AkshayKumar pic.twitter.com/CiodqBlqGS— VASU KAPOOR (@moviereview1684) January 24, 2025
स्काई फोर्स एक्स रिव्यू
सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर भी इस फिल्म को अच्छा खासा रिव्यू मिला है। अधिकतर यूजर्स इस फिल्म के बारे में बेहतरीन बातें कर रहे हैं। उनका यह कहना है कि फिल्म अच्छी है और अक्षय कुमार के करियर को यह एक नया जीवन दान दे सकती है। दरअसल काफी समय से अक्षय कुमार पर फ्लॉप फिल्में देने का जो आरोप लग रहा था यह फिल्म कहीं ना कहीं अक्षय कुमार के लिए फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ने वाली फिल्म साबित होगी। वासु कपूर नाम के एक यूजर ने स्काई फोर्स के रिव्यू पर लिखा है इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन थ्रिल और इमोशंस को दिखाया गया है। कहानी में ट्विस्ट भी जबरदस्त है।