सिमरन सिंह की मौत सुसाइड या मर्डर? सवाल पूछ रहे फैंस
मुंबई: सिमरन सिंह के फैंस के मन में अब एक ही सवाल है उनकी मौत सुसाइड है या मर्डर। हालांकि इसका जवाब मिल पाना इतना आसान नहीं लग रहा। क्योंकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या बताया है। पुलिस के मुताबिक वह अभी मौत की वजह का पता लग रहे हैं। लेकिन शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला ही माना जा रहा है। पुलिस सिमरन सिंह के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। सिमरन के फोन की भी जांच की जा रही है। सिमरन जम्मू कश्मीर की रहने वाली थी। लेकिन गुरुग्राम के सेक्टर 47 के कोठी नंबर 58 में अपने दोस्तों के साथ किराए पर रह रही थी। 25 दिसंबर की रात उसका शव पंखे से लटका मिला था।
बुधवार की रात उसके साथ रहने वाले एक दोस्त ने पुलिस को यह सूचना दी कि सिमरन ने खुद को घर में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वह पंखे से लटकती हुई नजर आई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया और फिलहाल फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद सिमरन सिंह के शव को उसके परिवार को दे दिया गया था।
ये भी पढ़ें- रील के मनमोहन ने बताया असली मनमोहन सिंह का वो किस्सा सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- अगर तुम में हिम्मत है तो मुझे पकड़ लो! अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 के नए गाने पर विवाद
सिमरन जिस तरह से जिंदादिली वाले वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती थी, उनके फैंस को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने इस तरह का कदम उठाया होगा। इतनी स्ट्रांग और कॉन्फिडेंट, यंग और कामयाब लड़की अचानक से बिना कुछ कहे या बिना नोट छोड़ें इस तरह का कदम नहीं उठाई सकती। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। ऐसे में आने वाले वक्त में मौत की असली वजह का पता चल सकता है। तब तक फैंस को जांच का इंतजार करना होगा।