सिंपल कौल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
TMKOC Actress Simple kaul Divorce With Rahul Loomba: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सिंपल कौल, जिन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा और शरारत जैसे धारावाहिकों से पहचान मिली। अब उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शादी के 15 साल बाद सिंपल ने पति राहुल लूंबा से अलग होने का निर्णय लिया है। एक्ट्रेस ने खुद मीडिया से बातचीत में इस खबर को कंफर्म किया।
दरअसल, सिंपल कौल ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। उन्होंने साफ किया कि उनके और राहुल के बीच हमेशा से एक मजबूत बंधन रहा है। एक्ट्रेस ने कहा “यह बहुत हाल ही में हुआ है और पूरी तरह से आपसी समझ के साथ। हम दोनों मैच्योर इंसान हैं और एक परिवार से बढ़कर हैं। मेरे लिए यह मानना भी मुश्किल है कि हम अलग हो चुके हैं, क्योंकि मैं उन्हें इतने सालों से जानती हूं।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शादी के बाद पार्टनर सिर्फ साथी नहीं बल्कि फैमिली बन जाता है। ऐसे में अलगाव को मानना आसान नहीं है। उन्होंने बताया “मैं हमेशा प्यार और खुशियों से घिरी रही हूं। मुझे जीवन में बहुत सारा प्यार, स्पिरिचुअल अवेयरनेस और पॉजिटिविटी मिली है। शायद इसी वजह से अलग होने का ख्याल भी मेरे दिमाग में नहीं आता।”
हालांकि, सिंपल ने अलग होने की असली वजह का खुलासा नहीं किया। लेकिन साल 2023 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह और उनके पति लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। राहुल अक्सर विदेश में रहते थे और इस कारण दोनों के बीच दूरी बनी रहती थी।
सिंपल कौल और राहुल लूंबा ने साल 2010 में शादी की थी। लंबे समय तक उनका रिश्ता मजबूती से चला, लेकिन काम के सिलसिले में राहुल का ज्यादातर वक्त बाहर रहना और दूरी ने धीरे-धीरे इस रिश्ते को प्रभावित किया।
ये भी पढ़ें- गौहर खान और जैद दरबार दूसरी बार बने पेरेंट्स, फिर से बेटे का किया वेलकम
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंपल कौल ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो कुसुम से की थी। इसके बाद वह शरारत, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये मेरी लाइफ है और कई पॉपुलर शोज में नजर आईं। उन्हें आखिरी बार टीवी पर 2022 में आए शो जिद्दी दिल माने ना में देखा गया था।