Siddharth Malhotra Ignored Fans At The Airport People Said He Is Very Rude
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एयरपोर्ट पर किया फैंस को इग्नोर, लोग बोले ‘बहुत ज्यादा बदतमीज है ये…’
सिद्धार्थ मल्होत्रा को एयरपोर्ट पर एक फैन की अनदेखी करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जो अभिनेता के लिए बनाए गए स्कैच पर उनका ऑटोग्राफ करवाना चाहता था। इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को नाराज कर दिया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एयरपोर्ट पर किया फैंस को इग्नोर (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: मशहूर हस्तियों को अक्सर एयरपोर्ट पर उनके कई फैंस आए दिन मिलते रहते हैं। हाल ही में, शेरशाह स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां एक फैन ने उनके करीब जाने की कोशिश की और उन्हें एक्टर का एक हैंडमेड स्केच दिखाना चाहा। हालांकि, अभिनेता अपने साथियों से घिरे हुए चलते रहे और उन्होंने अपने फैन पर ध्यान नहीं दिया। अब उनके इस बर्ताव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स अब इस वीडियो जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और सिद्धार्थ को ट्रोल कर रहे हैं।
फैंस ने किया वीडियो पर रिएक्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा का एयरपोर्ट वीडियो वायरल होने के बाद से ही फैंस इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कई नेटिजन्स का कहना है कि सितारे भी इंसान होते हैं और हमारी तरह ही, उनका भी दिन खराब हो सकता है या शायद उन्हें किसी काम के लिए देरी हो रही होगी। कुछ ने यह भी कहा कि वह किसी बात से परेशान हो सकते हैं।
कई यूजर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की आलोचना भी की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत खराब व्यवहार।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उनसे ऐसी बदतमीजी की उम्मीद नहीं थी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दुख की बात है, स्केच बनाने वाले के लिए खेद है, कम से कम उसने जो किया उसकी सराहना करें, वह इसे खरीदने के लिए आपसे कोई पैसा नहीं मांग रहा है।’ दरअसल उनके पीछे चल रहा फैन उन्हें केवल उनकी हैंडमेड स्केच गिफ्ट करना चाहता था, लेकिन एक्टर ने उसकी तरफ देखा तक नहीं और उसे इग्नोर करते हुए आगे चले गए।
एक नाराज नेटिजन ने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं सिद्धार्थ को तुरंत अनफॉलो कर दूंगा। बहुत ही बुरा व्यवहार है। वह मुंह भी नहीं मोड़ सकता था क्या। मैं कभी भी उसकी फिल्म के लिए टिकट नहीं खरीदूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरा पूरा परिवार इसे कभी न ले।” एक शख्स ने कमेंट में लिखा, “मुझे वो पसंद था, लेकिन यह तरीका बहुत असभ्य है… ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में कोई भी अच्छा नहीं है। वे केवल तभी दिखावा करते हैं जब उनकी फिल्म आती है।”
Siddharth malhotra ignored fans at the airport people said he is very rude