अनन्या पांडे ने बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको और परिवार संग मनाया बर्थडे (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने 30 अक्टूबर को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की झलकियां शेयर कीं, जिसमें अनन्या पांडे के अपने करीबियों के साथ अपना खास दिन सेलिब्रेट किया। अनन्या के माता-पिता चंकी और भावना पांडे के साथ-साथ उनकी चचेरी बहन अलाना और उनके पति इवोर मैक्रे भी मौजूद थे। वहीं, सभी का ध्यान वॉकर ब्लैंको ने खींचा। वॉकर ब्लैंको ने अनन्या के बर्थडे के मौके पर ही अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है।
ओरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अनन्या के केक काटने की फोटो शेयर की। साथ ही उन्होंने अनन्या के बर्थडे की एक क्लिप भी शेयर की। वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की खूबसूरत बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। अपने कैजुअल आउटफिट में ही अनन्या ने एक नहीं बल्कि दो केक काटे। उनका एक केक बटरफ्लाई-थीम पर था। इस पर उनके पेट डॉग फज का पोलेरॉइड शॉट था। उसके केक वाले फोटो पर लिखा था, ‘मैं अपनी फेवरेट हूं।’
वॉकर ब्लैंको को लेकर लंबे समय से फैंस के बीच अटकलें थीं, हाल ही में मॉडल ने अपनी स्टोरी के जरिए अनन्या को आई लव यू लिखकर उनके रिलेशनशिप की खबरों को हरी झंडी दिखाई है। अनन्या पांडे के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उनके करीबी दोस्त और फैमिली मौजूद थी। वहीं, औरी ने अपनी स्टोरी के जरिए अनन्या की ब्रर्थडे डेकोरेशन भी दिखाई। इस दौरान उनका पूरा घर गुब्बारों से सजा हुआ था।
यह भी देखें-अर्जुन कपूर के ब्रेकअप कंफर्म करते ही मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा ‘पलभर के लिए दिल..’
अनन्या पांडे ने अपने बर्थडे के मौके पर उनका एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में एक्ट्रेस पिंक ड्रेस में अपना बर्थडे मनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान वो बहुत ही छोटी नजर आईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन पर हमेशा एक अच्छी लड़की रही, आपके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’