Siddharth Bhardwaj Comeback The 50 Reality Show Interview Details
जानें कौन हैं सिद्धार्थ भारद्वाज, लंबे समय बाद रियलिटी शो में वापसी, बताया द 50 के लिए क्यों भरी हामी
Siddharth Bhardwaj Comeback: सिद्धार्थ भारद्वाज 1 फरवरी से शुरू होने वाले रियलिटी शो 'द 50' से वापसी कर रहे हैं। जानें क्यों उन्होंने एक्टिंग के लिए रियलिटी टीवी से दूरी बनाई थी।
Siddharth Bhardwaj Comeback With The 50 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Who is Siddharth Bhardwaj: रियलिटी टीवी की दुनिया में कुछ नाम ऐसे होते हैं जो सालों बाद भी दर्शकों के जेहन में ताजा रहते हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज उन्हीं चुनिंदा सितारों में से एक हैं, जिन्होंने ‘MTV स्प्लिट्सविला 2’ जीतकर रातों-रात शोहरत हासिल की और फिर ‘बिग बॉस 5’ व ‘रोडीज’ जैसे बड़े शोज में अपने दमदार व्यक्तित्व की छाप छोड़ी। लंबे समय के ब्रेक के बाद, सिद्धार्थ अब भारत के पहले अनोखे रियलिटी शो ‘द 50’ के जरिए स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।
सिद्धार्थ की वापसी ने फैंस के बीच उत्साह भर दिया है। आईएएनएस (IANS) को दिए एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लंबी दूरी और इस नए प्रोजेक्ट को चुनने की दिलचस्प वजहों का खुलासा किया है।
सिद्धार्थ भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने ‘द 50’ के लिए इसलिए हां कहा क्योंकि इसका फॉर्मेट भारत में अब तक आए किसी भी रियलिटी शो से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा, “मुझे इस शो की अनोखी शैली पसंद आई। इसका माहौल थोड़ा उथल-पुथल वाला और अप्रत्याशित (unpredictable) है। मुझे ऐसी चुनौतियों में काम करना पसंद है जहाँ सब कुछ अचानक बदल जाए। ‘द 50’ का वाइब मुझे मेरे पुराने शोज ‘बिग बॉस’ और ‘स्प्लिट्सविला’ की याद दिलाता है, जहाँ दिमाग और रणनीति का खेल सबसे ऊपर होता है।”
‘बिग बॉस 5‘ और ‘फियर फैक्टर’ के बाद सिद्धार्थ काफी समय तक गायब रहे। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “टीवी या ओटीटी पर कोई ऐसा प्रोजेक्ट नहीं आ रहा था जो मेरे पिछले शोज जितना बड़ा या चुनौतीपूर्ण हो। मैं खुद को सिर्फ रियलिटी शो कंटेस्टेंट के तौर पर टाइपकास्ट नहीं करना चाहता था। इस दौरान मैंने अपनी एक्टिंग स्किल्स पर ध्यान दिया और वेब सीरीज व फिल्मों में काम किया ताकि एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना सकूं।”
मीम कल्चर और पूजा मिश्रा का वायरल क्लिप
आजकल सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 5’ के पुराने क्लिप्स, खासकर पूजा मिश्रा और सोनाली नागरानी की लड़ाई (“You asked for it”) बहुत वायरल हो रहे हैं। यहाँ तक कि जान्हवी कपूर ने भी इस पर रील बनाई है। इस पर सिद्धार्थ ने बेबाकी से कहा, “मुझे इन मीम्स से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने पुराने शोज के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मैं एक प्रोफेशनल की तरह आगे बढ़ चुका हूँ और मेरा पूरा ध्यान अब ‘द 50’ में अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर है।”
Siddharth bhardwaj comeback the 50 reality show interview details