
Zaheer Khan Ganesh Utsav (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sagarika Ghatge On Zaheer Khan: बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है, लेकिन सागरिका घाटगे और जहीर खान की जोड़ी ने न केवल प्यार बल्कि आपसी सम्मान की एक नई मिसाल पेश की है। शादी के 8 साल बाद, ‘चक दे! इंडिया’ फेम अभिनेत्री सागरिका ने अपने वैवाहिक जीवन की उन परतों को खोला है जो अब तक दुनिया की नजरों से दूर थीं। हरभजन सिंह के पॉडकास्ट ‘Who’s The Boss?’ में नजर आए इस जोड़े ने बताया कि कैसे अलग-अलग धर्मों से होने के बावजूद वे एक-दूसरे की मान्यताओं को दिल से अपनाते हैं।
सागरिका ने गर्व से साझा किया कि जहीर खान हिंदू त्योहारों को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं। खासकर गणेश उत्सव के दौरान, जहीर ही वह पहले व्यक्ति होते हैं जो गणपति के सामने दीपक जलाते हैं।
पॉडकास्ट के दौरान गीता बसरा और सागरिका ने जहीर की धार्मिक उदारता की जमकर तारीफ की। सागरिका ने बताया कि जहीर न केवल हिंदू परंपराओं का सम्मान करते हैं, बल्कि उनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं। इस पर जहीर खान ने बेहद संजीदगी से जवाब देते हुए कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है। हमें वही करना चाहिए जिससे खुशी मिले, न कि यह सोचना चाहिए कि लोग क्या कहेंगे। अगर मेरी पत्नी किसी चीज में विश्वास रखती है, तो उसका सम्मान करना मेरा फर्ज है क्योंकि हम इस सफर में साथ हैं।”
ये भी पढ़ें- ‘द 50’ के लिए ‘शेर’ का बुलावा: 50 कंटेस्टेंट्स, बिना नियमों वाला महल और ग्रैंड प्रीमियर की पूरी जानकारी
बातचीत के दौरान पुरानी यादें ताजा करते हुए जहीर ने खुलासा किया कि सागरिका को डेट करने से पहले उनके दोस्तों ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी थी। जहीर ने बताया, “हमारे कई कॉमन दोस्त थे। जब भी सागरिका का नाम आता था, तो मुझे अलर्ट कर दिया जाता था कि अगर तुम उसकी तरफ कदम बढ़ा रहे हो, तो तुम्हें सीरियस होना पड़ेगा।” सागरिका ने भी स्वीकार किया कि वे कभी किसी क्रिकेटर या एक्टर से शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन जहीर की सादगी और व्यक्तित्व ने उनका नजरिया पूरी तरह बदल दिया।
जहीर खान ने बताया कि उन्होंने आईपीएल सीजन के दौरान गोवा में सागरिका को प्रपोज करने का फैसला किया था। सागरिका ने मजाकिया अंदाज में बताया कि शुरुआती दिनों में जहीर उन्हें अकेले डेट पर ले जाने में हिचकिचाते थे क्योंकि सागरिका के साथ हमेशा उनके दो ‘बॉडीगार्ड’ जैसे दोस्त होते थे। आखिरकार जहीर ने हिम्मत जुटाकर कहा कि वे बिना दोस्तों के एक ‘प्रॉपर डेट’ पर जाना चाहते हैं। साल 2017 में शादी के बंधन में बंधने के बाद, यह जोड़ा आज भी बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया का सबसे संतुलित और सम्मानित कपल माना जाता है।






