दीपिका कक्कड़ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में एक ऐसी जंग जीती है, जिसे सुनकर फैंस के दिल दहल गए थे। कुछ दिनों पहले उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के जरिए खुलासा किया था कि दीपिका को स्टेज 2 का लिवर कैंसर डिटेक्ट हुआ है। ये खबर सामने आते ही उनके फैंस और शुभचिंतक काफी घबरा गए थे। हालांकि, अब एक राहत भरी खबर आई है कि दीपिका 14 घंटे की सर्जरी और 11 दिनों के हॉस्पिटलाइजेशन के बाद आखिरकार घर लौट आई हैं।
घर पहुंचने के तुरंत बाद दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक 23 मिनट लंबा इमोशनल व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस कठिन समय के बारे में खुलकर बात की। वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे एक महीने पहले उन्हें ट्यूमर की जानकारी मिली और डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि “सर्जरी” शब्द सुनते ही वह घबरा गई थीं।
दीपिका कक्कड़ ने अपनी सर्जरी पर की खुलकर बात
दीपिका ने खुलासा किया कि उनके पति शोएब इब्राहिम को उनकी बीमारी के बारे में पहले ही पता था, लेकिन उन्होंने ये बात दीपिका से छुपाई ताकि वह ज्यादा स्ट्रेस न लें। दीपिका ने बताया, “मैंने जब डॉक्टर्स से रिपोर्ट पूछी तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। जब मैंने खुद रिपोर्ट पढ़ी, तो मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। उस वक्त मैं और शोएब अस्पताल के कॉरिडोर में थे और हम दोनों बुरी तरह टूट चुके थे।”
इस कठिन वक्त में दीपिका को एक और बात ने सबसे ज्यादा परेशान किया, वह थी अपने बेटे रूहान से दूर रहना। उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे दर्दनाक पल वो था, जब मुझे रूहान को एक दिन के लिए छोड़कर हॉस्पिटल जाना पड़ा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा करना पड़ेगा। उस रात मैं बहुत रोई।”
ये भी पढ़ें- बीवी के सामने विक्की जैन ने पकड़ा मीरा चोपड़ा का हाथ, आगबबूला हुईं अंकिता लोखंडे, रिएक्शन हुआ वायरल
फैंस को एक्ट्रेस ने किया शुक्रिया अदा
दीपिका ने वीडियो में आगे बताया कि उनका इलाज अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और यह सफर अभी जारी रहेगा। लेकिन उन्होंने फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया जो लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे।