कुणाल कामरा की तस्वीर शौचालय के बाहर
Kunal Kamra Photo On Public Toilet: कुणाल कामरा की कॉमेडी से हुए विवाद में एक नया अध्याय जुड़ गया है। कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडी कर दी थी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के दो गीतों को फैब्रिकेटेड किया था और अपने लिखे हुए उस बोल की वजह से उन्होंने गाने के माध्यम से कथित तौर पर एकनाथ शिंदे को गद्दार बताया था। वीडियो देखने के बाद से शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उन्होंने हैबिटेट स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की थी और अब शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता कुणाल कमरा की तस्वीर को शौचालय के बाहर लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं इंदौर के इन शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा के मुंह पर कालिख पोतने की भी धमकी दी है।
शिवसेना की युवा शाखा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनुराग सोनार ने कहा है कि कुणाल कामरा कॉमेडी के नाम पर लोगों को गंदगी परोस रहे हैं। उनकी गंदी मानसिकता के खिलाफ विरोध जताने के लिए हमने उनकी तस्वीर शौचालय के बाहर लगाई है। वह अगर मध्य प्रदेश आए तो उनका मुंह काला करके सड़क पर उन्हें घुमाया जाएगा। अनुराग सोनार की अध्यक्षता में शिवसेना के कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के इंदौर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन बंगाली स्क्वायर स्थित एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर किया गया।
ये भी पढ़ें- एडवांस बुकिंग में चमका सिकंदर का मुकद्दर, चंद घंटे में बिकी करोड़ों की टिकट
मध्य प्रदेश में कुणाल कामरा के खिलाफ हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और वह कुणाल कामरा की कॉमेडी की खिलाफत करते हुए नजर आ रहे थे। वह कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ नारे लगा रहे थे। कुणाल कामरा से वह माफी मांगने की बात कर रहे थे। लेकिन कुणाल कामरा ने भी अपने एक बयान में माफी मांगने से इनकार कर दिया है। कुणाल कामरा के बयान से महाराष्ट्र के सियासत में भूचाल आ गया है। इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी कुणाल कामरा का समर्थन किया है।