मुंबई: ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है, यहीं वह है कि घर में हर रोज नया ड्रामा देखने मिल रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को भी दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। ऐसे में अदाकारा शिल्पा ने नेहा भसीन (Neha Bhasin) को शमिता का समर्थन करने के चलते धन्यवाद कहा है। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर नेहा ने पोस्ट किया हुआ वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे आप से जलन हो रही है, आपको उनसे बात करने का मौका मिला है। आपका प्यार, दोस्ती और समर्थन @ShamitaShetty और हमारे लिए बहुत मायने रखता है।
आपको बता दें, समय-समय पर शिल्पा अपनी बहन का समर्थन करती दिखाई देती है। हाल ही में अभिनेत्री अपने पति राज कुंद्रा के साथ नाशिक शिरडी दर्शन के लिए गई थी। वहां पर अभिनेत्री ने शामिल की सफलता की कामना की। देखें ये पोस्ट-
So jealous u got to speak to her @NehaBhasinTeam . Your love , friendship and support means so much to @ShamitaShetty and us ♥️?? #ShamitasTribe #ShamitaForTheWin #ShamitalsTheBoss https://t.co/TFBld78g94
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) January 10, 2022
शिल्पा के अलावा कथित बॉयफ्रेंड अभिनेता राकेश बापट भी अक्सर शमिला को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते दिखाई देते है।
Captain @ShamitaShetty !! ? Way to go!! @ColorsTV @BiggBoss #biggboss15 #ShamitaShety ❤️
— RAQESH BAPAT (@RaQesh19) January 10, 2022
आपको बता दें, ‘बिग बॉस 15’ का ग्रैंड फिनाले दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। इसकी घोषणा हाल ही में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के लिए की गई थी। इस ऐलान के बाद जहां बाकी घर वाले खुश थे वहीं शमिता दुखी थी। उसने निशांत भट को बताया कि कैसे राखी सावंत और अभिजीत बिचुकले के साथ एक ही घर में रहना मुश्किल है।