शिल्पा शेट्टी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस फिटनेस को लेकर भी छाई रहती हैं। उन्हें फिटनेस क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस अपने पूरे परिवार के साथ साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी पहुंचीं। वहीं अब उन्होंने साईं बाबा के दर्शन की झलक अपन सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस साईं बाबा की भक्ति में लीन नजर आईं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस साईं बाबा की पूजा करती हुई भी नजर आ रही हैं और इस दौरान उनके पति राज कुंद्रा, बेटी और मां भी एक्ट्रेस के साथ भी दिखाईं दिए। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि, ‘शांति, आशीर्वाद और सुरक्षा में..ओम साई राम।’ अब एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं और अब तक हजारों लाइक्स भी आ चुके हैं।
फैमिली संग साईं बाबा का आशीर्वाद लेती दिखीं एक्ट्रेस
अगर सामने आई तस्वीरों में उनके लुक की बात करें, तो एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक वियर किया था। उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ था और एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप, बालों को खुला रखकर अपना सिंपल लुक कंप्लीट किया था। दूसरी तरफ, राज कुंद्रा ने इस दौरान येलो कुर्ते पहना था और उन्होंने अपनी लाडली बेटी को गोद में भी उठाया हुआ है। तस्वीरों में तीनों साईं बाबा से आशीर्वाद लेते हुए और प्रसाद चढ़ाते हुए नजर आए।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कपल ने साल 2009 में रचाई थी शादी
आपको बता दें, कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में शादी रचाई थी और आज ये कपल के दो बच्चे हैं। जिनमें से एक बेटी और एक बेटा है। एक्ट्रेस मुंबई में अपनी मां, पति और बच्चों के साथ ही रहती हैं और उन्हें अक्सर एक साथ वेकेशन पर एंजॉय करते हुए भी देखा जाता है। हालांकि, एक्ट्रेस अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और वो फिल्मों के अलावा रिएलिटी शोज के जज भी करती हैं। दूसरी तरफ, उनकी पति राज कुंद्रा भी एक सक्सेफुल बिजनेमैन हैं।