Shanaya Kapoor Oops Moment Blouse Strap Breaks During Event Video Viral
Oops मोमेंट से बचीं शनाया कपूर, बीच इवेंट में टूटा ब्लाउज स्ट्रैप, VIDEO वायरल
शनाया कपूर ने फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है, जिसका बीते दिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित हुआ। लेकिन इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस Oops मोमेंट का शिकार होते-होते बच गईं।
मुंबई: संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर आखिरकार बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 1 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें शनाया अपने माता-पिता के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में शामिल हुईं। लेकिन इवेंट के दौरान एक ऐसा पल भी आया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
इवेंट में शनाया कपूर ने पीले रंग की खूबसूरत नेट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने क्रिस्टल बीड्स वाले कॉर्सेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। लेकिन ट्रेलर लॉन्च के दौरान स्टेज पर जब वह मौजूद थीं, तभी उनके ब्लाउज का स्ट्रैप अचानक टूट गया।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने न तो घबराहट दिखाई, न ही इवेंट में कोई रुकावट आने दी। मुस्कुराते हुए शनाया स्टेज से साइड हुईं और उसे ठीक किया और फिर इवेंट का हिस्सा बनीं। इस प्रोफेशनल रवैये और कॉन्फिडेंस भरे अंदाज को लेकर फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की।
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि शनाया ने जिस तरह स्थिति को ग्रेस के साथ हैंडल किया, वह काबिले तारीफ है। लेकिन सोशल मीडिया पर उस पेज की भी आलोचना हो रही है जिसने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर ऑनलाइन शेयर किया। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि आखिर किसी के “ऊप्स मोमेंट” को वायरल करने की क्या जरूरत है।
एक यूजर ने लिखा, “उसने हालात को बहुत अच्छे से हैंडल किया लेकिन आपने कैमरे से सब बर्बाद कर दिया।” वहीं दूसरे ने पूछा, “थोड़ी तो शालीनता रखो, ये प्राइवेसी का भी सवाल है।”
फिल्म की बात करें तो ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक इमोशनल और असामान्य प्रेम कहानी है, जिसमें शनाया के अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आएंगे। फैंस इस नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं।
गौरतलब है कि शनाया को पहले करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करना था, लेकिन वह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ में भी उनका नाम जुड़ा, लेकिन बात नहीं बन पाई। अब ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से उनका बॉलीवुड डेब्यू तय हो चुका है, और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
Shanaya kapoor oops moment blouse strap breaks during event video viral