बिग बॉस के घर क्यों गए थे शक्ति कपूर, श्रद्धा कपूर से जुड़ा है ये मामला
मुंबई: शक्ति कपूर जब बिग बॉस सीजन 5 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए तो तरह-तरह की बातें होने लगी। साल 2011 में बिग बॉस सीजन 5 टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। तब लोग यह कह रहे थे कि शक्ति कपूर जैसे कलाकार को बिग बॉस के घर में आने की क्या जरूरत पड़ी। क्या वह बिग बॉस की ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। शक्ति कपूर ने बिग बॉस के घर में 28 दिन का वक्त बिताया और वह घर से बेघर होने वाले पांचवें सदस्य के तौर पर शुरू से बाहर हुए और बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि वह बिग बॉस के घर में क्यों आए थे।
सलमान खान की टीवी रियलिटी शो में जब शक्ति कपूर कंटेस्टेंट बनाकर पहुंचे तो उनके फैंस की भी हैरानी का ठिकाना नहीं था। लेकिन जब वह बिग बॉस के घर से बेघर होकर बाहर निकले तब उन्होंने बड़ा खुलासा किया। जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा क्यों लिया। तब उन्होंने बताया कि मैं यहां ट्रॉफी जीतने नहीं बल्कि दिल जीतने आया था मुझे मेरी बेटी और पत्नी के सामने यह साबित करना था कि मैं एक महीने भी बिना शराब के रह सकता हूं। अपनी बेटी और पत्नी का दिल जीतने में मैं कामयाब रहा।
ये भी पढ़ें- वांटेड की शूटिंग के दौरान हुआ था कुछ ऐसा, सलमान खान ने 35 सफाईकर्मियों…
रेडिफ से बात करते हुए शक्ति कपूर ने बताया कि वह जो साबित करने के लिए आए थे उन्होंने वह साबित कर दिया। उनकी बेटी और उनकी पत्नी को उन पर गर्व है। क्योंकि जो वादा मैं उनसे करके आया था वह मैं निभाने में पूरी तरह से कामयाब हुआ। इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में मेरे व्यवहार को लेकर भी वह मुझ पर गर्व कर रहे हैं। मेरे लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। शक्ति कपूर ने इस दौरान बताया कि यहां आने के बाद उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने यह महसूस किया कि उनकी पत्नी उनसे अब पहले से ज्यादा प्यार करती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है की शक्ति कपूर के जवाब के बाद उनके चाहने वालों को वह जवाब मिल गया जो वह जानना चाहते थे, सभी यह जानना चाहते थे कि शक्ति कपूर ने बिग बॉस सीजन 5 में हिस्सा क्यों लिया था।