
आलिया भट्ट से अजय देवगन तक Operation Sindoor का बॉलीवुड ने किया समर्थन
Bollywood Reaction on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत की महिलाओं को विधवा बनाने वाले और मासूमों की जान लेने वाले आतंकियों के ठिकाने को भारत ने जब नष्ट किया तो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा जा रहा है कि भारत ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। इस मामले पर बॉलीवुड के कलाकारों का भी रिएक्शन सामने आ रहा है। आइए जानते हैं बॉलीवुड कलाकारों की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या राय है।
अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी भारतीय सेना को सलाम, भारत गर्व से खड़ा है और मजबूती से खड़ा है। जय हिंद। दूसरी तरफ निमरत कौर ने भी कहा कि वह भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करती हैं। निमरत ने कहा, उन्होंने शहीद के परिवार के दर्द को करीब से देखा है। उन्होंने बताया कि वह शहीद की बेटी हैं।
ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य पर क्रिकेटरों की डिजिटल स्ट्राइक, विराट कोहली पर हमले का लिया बदला
विवेक ओबेरॉय ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की विधवाओं के आंसुओं का बदला बताया, तो वही सुनील शेट्टी और विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने प्रतिक्रिया दी। सुनील शेट्टी ने लिखा आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं, तो वहीं विक्की कौशल ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की तारीफ की है। आलिया भट्ट ने लिखा, मैं आज और हर दिन हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करती हूं। जय हिंद। शाहिद कपूर ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने फाइटर जेट प्लेन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, भारत कभी किसी को उकसाता नहीं, लेकिन भारत कभी भूलता नहीं। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट से लिखे हुए कैप्शन को हटा दिया है।






