
सोना-चांदी भाव (डिजाइन फोटो)
Bullion Market India: सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही हैं। कुछ दिन आराम कर सोने ने फिर लंबी छलांग लगाते हुए रिकॉर्ड बना दिया। वहीं चांदी लोगों का दिल तोड़ने पर तुली हुई है। शादियों के सीजन में खाने-पीने के सामान के बढ़ते दामों से लोग पहले से ही परेशान नजर आ रहे थे तो वहीं अब सोना-चांदी के भाव ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है।
शुक्रवार को सोना अब तक की एक दिवसीय 4,100 रुपये की ऊंची छलांग लगाते हुए 1,32,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 3% जीएसटी के साथ यह 1.35 लाख रुपये की रेंज को पार कर गया। इसी तरह चांदी एक झटके में 7,100 रुपये बढ़कर 1,95,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो कि 3% जीएसटी के साथ 1.98 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। सिटी में वर्ष के अंत में ही चांदी 2 लाख के करीब पहुंचकर अपने सारे पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है।
10 दिनों में चांदी की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। भाव में 19,900 रुपये प्रति किलो का बड़ा उछाल आया है। बाजार के ट्रेंड को देखकर उम्मीद है कि आगे भी इसकी कीमतों में तेजी का दौर बना रहेगा। बिटिया की शादी में सोना खरीदना हर माता-पिता की चाहत होती है और यही भारतीय परंपरा भी है लेकिन अब दोनों धातुओं की कीमतों ने उनकी चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें – नागपुर स्मार्ट सिटी विवाद: IAS तुकाराम मुंडे को मिली क्लीन चिट, महिला उत्पीड़न मामले में जांच जारी
व्यापारियों के अनुसार कीमतों में वृद्धि के बाद भी व्यापार तो चल रहा है लेकिन लोग भाव कम होने का इंतजार रहे थे। अब भाव में और अधिक इजाफा होते जा रहा है। सोना-चांदी वे ही खरीद रहे हैं जिन्हें ज्यादा आवश्यकता है।
व्यापारियों के अनुसार सोने के दामों में आई तेजी के बाद जिन परिवारों में शादी है उनका बजट बिगड़ रहा है, ऐसे में लोग दाम बढ़ने पर कम वजन के गहनों की खरीद कर रहे हैं। इस स्थिति में दाम बढ़ने से लोग गहने खरीदने के लिए पहले के मुकाबले कम रुपये खर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग भारी गहनों की जगह पर हल्के गहने ले रहे हैं, ताकि शादी में गहने दिए जा सकें।






