मुंबई: सैफ अली खान जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म इलेक्शन प्रक्रिया पर बना रही है। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म में वह दीपक डोबरियाल और प्रतीक गांधी के साथ नजर आने वाले हैं। सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म को राहुल ढोलकिया निर्देशित करेंगे। राहुल ढोलकिया ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का निर्देशन किया था।
पीपिंग मून ने अपनी खबर में इस बात का दावा किया है कि सैफ अली खान की अगली फिल्म निखिल आडवाणी प्रोड्यूस करने वाले हैं। इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। इस इएनटाइटल्ड फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। सैफ अली खान इसकी तैयारी में जुट गए हैं। भारत में होने वाले चुनावी प्रक्रिया पर आधारित यह फिल्म होगी और इस फिल्म की कहानी में सैफ अली खान भारत के पहले चुनाव आयुक्त का किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान का शहजादा निकला संस्कारी, पैपराजी के छुए पैर, देखें वीडियो
इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ प्रतीक गांधी और दीपक डोबरियाल अहम भूमिका में होंगे। भारत के पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन थे और सुकुमार की ही भूमिका में सैफ अली खान नजर आएंगे। सुकुमार सेन की लीडरशिप में भारत में पहला चुनाव सफलतापूर्वक हुआ था।
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप की ‘महाराजा’ भारत से ज्यादा चीन में करेगी कमाई, रिलीजिंग से पहले बनाया रिकॉर्ड
सैफ अली खान पहली बार राहुल ढोलकिया के साथ काम करने जा रहे हैं, नेटफ्लिक्स के लिए सैफ अली खान का यह तीसरा प्रोजेक्ट है। राहुल ढोलकिया के काम की अगर बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अग्नि’ जल्दी प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। वहीं सैफ अली खान के काम की अगर बात करें तो वह जल्दी ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। इससे पहले सैफ अली खान ने नेटफ्लिक्स के साथ काफी काम किया है।