
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सतीश शाह को दी श्रद्धांजलि (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Satish Shah Tribute Maharashtra CM: कॉमेडी फिल्मों और टीवी शो में अपने अविस्मरणीय किरदारों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले सतीश शाह का निधन हो गया। 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन कला और मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया और सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सतीश शाह एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्होंने फिल्म, रंगमंच और टेलीविजन तीनों माध्यमों में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई। उनकी सहज और प्रभावशाली अदाकारी ने उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाओं को दर्शकों के दिलों में अमर बना दिया। हास्यपूर्ण किरदारों से लेकर गंभीर और चरित्र भूमिकाओं तक, सतीश शाह ने हर तरह के अभिनय में निपुणता दिखाई।
सतीश शाह ने मराठी फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने दादा कोंडके की फिल्मों में काम किया और मराठी दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी कला ने पीढ़ियों को जोड़ने वाला एक सेतु काम किया और इंडस्ट्री में कई कलाकारों के लिए मार्गदर्शक का काम किया।
भारतीय सिनेमा जगत के प्रख्यात अभिनेता श्री सतीश शाह जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ। ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूँ ना’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘जुड़वा’ जैसी फ़िल्में एवं ’साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे धारावाहिक में अपने अभिनय और अपनी अद्भुत हास्य शैली से उन्होंने… pic.twitter.com/JEOJTFgklj — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 25, 2025
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि वे भारतीय सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता सतीश शाह के निधन की खबर से स्तब्ध हैं और उनकी कला को हमेशा याद किया जाएगा।
सतीश शाह ने कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘जाने भी दो यारों,’ ‘मैं हूं ना,’ ‘कहो ना प्यार है,’ ‘हम साथ साथ हैं,’ और ‘जुड़वा’ शामिल हैं। टीवी में उन्होंने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे धारावाहिक में अपनी अद्भुत हास्य शैली से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। उनके अभिनय ने कॉमिक किरदारों को भी वास्तविकता और जीवन्तता दी, जिससे उनका हर रोल दर्शकों के लिए यादगार बन गया।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के सपोर्ट में उतरे सलमान खान, मालती चाहर के बिहेवियर पर उठाया सवाल
आपको बता दें, उनके निधन से भारतीय कला और मनोरंजन क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के लिए यह समय अत्यंत कठिन है। हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






