सतीश शाह, पूजा रुपारेल (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Satish Shah Tribute Pooja Ruparel DDLJ: बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन और एक्टर सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर को हुआ। जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री गहरे दुख में है। दरअसल, अपनी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई थी। फिल्मों से लेकर टीवी तक, सतीश शाह ने हर मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और हर किरदार को जीवंत बना दिया।
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में सतीश शाह के साथ काम करने वाली अभिनेत्री पूजा रुपारेल (जिन्होंने ‘चुटकी’ का किरदार निभाया था) ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके बिना इंडस्ट्री में एक खालीपन सा महसूस हो रहा है। आईएएनएस से बातचीत में पूजा ने बताया, “सतीश जी सेट पर हमेशा माहौल को खुशनुमा बना देते थे। उनके मजेदार किस्से और जोक्स सुनकर हम सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे। हमारे लिए शूटिंग का हर दिन एक ‘कॉमेडी शो’ जैसा होता था।”
पूजा ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया जब सतीश शाह ने फिल्म के दौरान शाहरुख खान से मजाक में कहा था, “आप जीनियस हैं, बल्कि इंडिजिनियस हैं।” उस पल पर पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा था। पूजा ने कहा, “उनका ह्यूमर बेहद इंटेलिजेंट था। वह केवल कॉमिक एक्टर नहीं बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी थे, जो हर किसी को इज़्ज़त और प्यार से पेश आते थे।”
अभिनेत्री ने बताया कि सतीश शाह का पसंदीदा शो ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ उनके परिवार का भी फेवरेट था। “मैंने अपने पूरे परिवार के साथ वो शो देखा। पूजा ने आगे कहा कि उनके किरदार ‘इंदर सराभाई’ की बात ही कुछ और थी, क्लास, कॉमेडी और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन।”
ये भी पढ़ें- नम्रता मल्ला ने बादशाह के ‘कोकाइना’ पर मचाया तहलका, दिलकश मूव्स देख फैंस बोले- भोजपुरी की नोरा फतेही
सतीश शाह का करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, और ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ जैसे यादगार प्रोजेक्ट्स में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। दर्शक आज भी उनके डायलॉग्स और किरदारों को मुस्कान के साथ याद करते हैं। उनके निधन से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री भावुक है। पूजा रुपारेल ने कहा, “लोग उन्हें हमेशा सम्मान और प्यार से याद करेंगे। उनके बिना हंसी का संसार अधूरा लगेगा।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)