
बिग बॉस 19 के घर के बाहर धमाकेदार रीयूनियन, अशनूर कौर ने शेयर की वीडियो
Ashnoor Kaur Reunion Video: ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स का हाल ही में एक मजेदार रीयूनियन हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। शो की पॉपुलर कंटेस्टेंट अशनूर कौर ने अपने खास दोस्तों अभिषेक बजाज, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और प्रणित मोरे के साथ एक यादगार शाम बिताई। सभी ने साथ में मस्ती की, डांस किया, हंसी-ठिठोली की और इन पलों को कैमरे में कैद किया। हालांकि इस मजेदार मिलन समारोह में शो के विनर गौरव खन्ना की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई।
अशनूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पूरे रीयूनियन की झलकियां साझा कीं। वीडियो में सभी दोस्त एक-दूसरे से मिलते, हंसते और मजाक करते नजर आए। कई फैंस ने इन क्लिप्स पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस रीयूनियन ने उन्हें शो की याद दिला दी। सोशल मीडिया पर लोग इस बात से भी खुश हैं कि शो के बाद भी कंटेस्टेंट्स की दोस्ती बरकरार है।
अशनूर कौर ने ‘बिग बॉस 19’ में अपनी मजबूत राय, स्पष्ट बोलने की शैली और बिंदास रवैये से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि शो के फिनाले से ठीक पहले एक घटना ने उनकी जर्नी को अचानक खत्म कर दिया। अशनूर पर आरोप लगा कि उन्होंने गुस्से में तान्या मित्तल पर लकड़ी का तख्ता फेंक दिया था। इस घटना को गंभीर मानते हुए मेकर्स ने उन्हें घर से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़ें- रेड सी फिल्म फेस्टिवल में छाईं आलिया भट्ट, इंटरनेशनल मंच पर फिर दिखा जादू
शो से बाहर आने के बाद दिए एक इंटरव्यू में अशनूर कौर ने कहा कि वह आज भी उस घटना को पूरी तरह समझ नहीं पाई हैं। उनका कहना था कि मैं ट्रॉफी जीतने के बहुत करीब थी। सब कुछ अचानक हुआ। एडिटिंग में पूरा सच नहीं दिखाया गया। मैंने तान्या से माफी भी मांगी थी, क्योंकि मेरा इरादा कभी उसे चोट पहुंचाने का नहीं था। अशनूर ने खुद को एक बहुत इमोशनल इंसान बताते हुए कहा कि उस पल की गर्मी में सब गलत तरीके से हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बाहर होने के बाद माता-पिता और फैंस सबसे ज्यादा दुखी हुए। अब जो हो गया, वह वापस नहीं हो सकता। मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं।






