सारा अली खान ने सर्द हवाओं और पहाड़ों की वादियों में बिताए खास पल
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। इससे उनके फैंस को एक्ट्रेस के बारे में सब कुछ पता होता है। इसलिए एक्ट्रेस ने फिर से अपने फैंस के लिए कुछ फोटोज शेयर किए हैं। सारा ने बुधवार की रात को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वह पहाड़ों की वादियों में दिखाई दे रही हैं।
सारा ने हाल ही में पहाड़ों में बिताए गए कुछ यादगार पलों की ताज़ा झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने फोटोज के साथ लोकेशन भी दिखा, जिसमें लिखा देव भुमि, इसका मतलब एक्ट्रेस उत्तराखंड से ये फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में वह कभी सर्द हवाओं को फील कर रही है, तो कभी बर्फ़ से ढके पहाड़, ठंडी वादियां को एंजॉय कर रही हैं।
सारा अली खान ने फोटोज के साथ एक कैप्शन शेयर किया है। इसमें वह लिखती है कि मुझे बताओ तुम किस चीज से बने हो। कौन कहता है कि औरतें सख्त और कठोर नहीं हो सकतीं। कभी पहाड़ चढ़ो कभी गर्त पार करो और साथ रखो अजवाइन अगर तुम्हें सर्दी या खांसी हो जाए। अब मेरी शायरी पर प्लीज मजाक मत करो। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस को पहाड़ों की वादियों में घूमना कितना पसंद हैं।
सारा अक्सर उत्तराखंड आती रहती हैं। कभी सारा अपनी मां और एक्ट्रेस अमृता सिंह के तो भी कभी दोस्त के साथ वह दिखाई देती हैं। सारा के फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि माउंटेन गर्ल। दूसरे यूजर ने लिखा कि वह भारत की पर्यटक ब्रांड एंबेसडर हैं, जो हमेशा भारतीय सुंदरता को बढ़ावा देती हैं। एक अन्य ने लिखा कि वह और पहाड़ कभी न खत्म होने वाली प्रेम कहानी।
ये भी पढ़ें- केसरी 2 पर मचा बवाल, बंगाल के क्रांतिकारियों के अपमान का TMC ने लगाया आरोप
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा इस समय ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ जैसे जीवंत भारतीय शहरों में शूट की गई ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।