जितेंद्र कुमार (फोटो-सोशल मीडिया)
Jitendra Kumar Birthday Special Story: जितेंद्र कुमार का जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान के अलवर में हुआ था। जितेंद्र कुमार आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। कभी ‘कोटा फैक्ट्री’ में जीतू भइया तो कभी ‘पंचायत’ में सचिव जी बनकर वह अपने फैंस के दिलों में बसते हैं। यही नहीं अपनी सादगी और बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है।
जितेंद्र कुमार की सफलता की राह आसान नहीं थी। परिवार की ओर से विरोध झेलना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अलवर से स्कूलिंग के बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। शुरुआती दिनों में एक जापानी कंपनी में नौकरी भी की, लेकिन दिल एक्टिंग में ही लगता था। कॉलेज के दौरान थिएटर से जुड़े और धीरे-धीरे एक्टिंग के रास्ते पर चल पड़े।
जितेंद्र ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भी अप्लाई किया, लेकिन रिजेक्शन मिला। इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया। साल 2019 में आई वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। ‘जीतू भैया’ का किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि स्टूडेंट्स ने उन्हें असल जिंदगी में भी मेंटर मान लिया। इसके बाद वेब सीरीज ‘पंचायत’ में उन्होंने ग्रामीण भारत की सादगी और चुनौतियों को बेहद सहज अंदाज में पर्दे पर उतारा। इस सीरीज ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया।
जितेंद्र ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में काम किया और अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। चाहे कॉमेडी हो या इमोशनल सीन, जितेंद्र हर किरदार में जान डाल देते हैं। आज जितेंद्र कुमार को लोग ओटीटी का बादशाह कहते हैं। उनकी एक्टिंग का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है उनकी नेचुरल परफॉर्मेंस और सादगी, जिससे हर उम्र के दर्शक खुद को जोड़ पाते हैं।
ये भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी संग पहली बार नजर आएंगे शाहिद कपूर, फिल्म की शूटिंग हुई पूरी
40 रुपये दिहाड़ी कमाने वाले जितेंद्र कुमार आज लग्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 7 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा आलीशान घर और लाखों की कीमतों में कार कलेक्शन है। जितेंद्र कुमार से ज्यादा जीतू भइया बनकर फैंस के दिलों में बस गए हैं।