आलोक नाथ (फोटो-सोशल मीडिया)
Alok Nath Birthday: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में ‘संस्कारी बाबूजी’ के नाम से पहचान बनाने वाले एक्टर आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को हुआ था। आलोक नाथ आज यानी गुरुवार को आपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक दौर में हर पारिवारिक फिल्म और सीरियल की जान माने जाने वाले आलोक नाथ आज पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी आलोक ने रील लाइफ की बहू से सगाई भी की थी और फिर मीटू के आरोपों ने उनकी छवि पर गहरा धब्बा लगा दिया।
आलोक नाथ ने 1980 में टीवी सीरियल ‘रिश्ते-नाते’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली दूरदर्शन के मशहूर शो ‘बुनियाद’ से, जिसमें उन्होंने बाबूजी का किरदार निभाया। आगे चलकर, वो इसी इमेज में बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों जैसे ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ में नजर आए। संस्कारी डायलॉग्स और गंभीर अभिनय से आलोक ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया।
लेकिन साल 2018 में मीटू अभियान के तहत लेखिका विंता नंदा ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया, जिससे उनका करियर तिनके की तरह बिखर गया। नंदा के अलावा, संध्या मृदुल और दीपिका आमीन ने भी उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। आलोक नाथ ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए मानहानि का मुकदमा भी किया, लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें दरकिनार कर दिया। बाद में CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी आलोक की मेंबरशिप रद्द कर दी।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के बिहेवियर की भाई लक्ष्मण ने की तारीफ, बताया दयालु और विनम्र
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो आलोक नाथ का नाम एक समय एक्ट्रेस नीना गुप्ता से जुड़ा था। ‘बुनियाद’ के सेट पर दोनों करीब आए और खबरों के मुताबिक सगाई भी कर ली थी। नीना उस शो में उनकी बहू बनी थीं। लेकिन कुछ समय बाद आलोक नाथ और नीना का रिश्ता टूट गया और वे अलग हो गए। बता दें कि विनता नंदा केस में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले और मामला बंद कर दिया गया, लेकिन तब तक आलोक नाथ की छवि को गहरा झटका लग चुका था। आज वो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं।