संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sanjay Dutt Daughter Trishala Dutt Cryptic Post: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इसी बीच हाल ही में उनकी बेटी त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
दरअसल, संजय दत्त के जन्मदिन 10 अगस्त को पिता को शुभकामनाएं देने के 15 दिन बाद त्रिशाला ने 25 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने परिवार और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपनी बात रखी। उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है और अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर दत्त परिवार के अंदर सबकुछ ठीक है या नहीं।
उनके नोट में त्रिशाला ने साफ लिखा कि खून के हर रिश्ते को जिंदगी में जगह देना जरूरी नहीं होता। उनके मुताबिक, कभी-कभी सबसे ज्यादा थका देने वाले लोग वही होते हैं जिन्हें हम ‘परिवार’ कहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर किसी को अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का अधिकार है। चाहे इसका मतलब परिवार से दूरी बनाना हो, कम संपर्क रखना हो या बिल्कुल भी न रखना हो।
त्रिशाला ने यह भी लिखा कि परिवार का नाम लेकर किसी को आपके साथ दुर्व्यवहार, हेरफेर या अपराधबोध देने का हक नहीं है। उनका मानना है कि अगर माता-पिता इस बात की ज्यादा परवाह करें कि समाज के सामने परिवार कैसा दिखता है, बजाय इसके कि परिवार में रहना कैसा लगता है, तो यह एक गंभीर समस्या है।
ये भी पढ़ें- Coolie vs War 2: रजनीकांत की ‘कुली’ का 12वें दिन निकला दम, मगर ‘वॉर 2’ पर अब भी है भारी
हालांकि त्रिशाला ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों ने फैंस के बीच अटकलें जरूर बढ़ा दीं। सोशल मीडिया पर लोग पूछने लगे कि क्या यह संदेश उनके पिता संजय दत्त से जुड़ा है या परिवार में किसी और के लिए है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ हफ्ते पहले ही त्रिशाला ने संजय दत्त के 66वें जन्मदिन पर उनके साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था कि “हर दिन तुमसे और ज्यादा प्यार करती हूं।”
आपको बता दें, त्रिशाला दत्त का जन्म 1988 में हुआ था। उनकी मां और संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा का 1996 में ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया। इसके बाद त्रिशाला अमेरिका में पली-बढ़ीं और फिलहाल वहीं रहती हैं। वह पेशे से एक साइकेट्रिस्ट हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं।