द भूतनी रिलीज डेट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। सुपरस्टार एक्शन फिल्मों के बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म करते नजर आएंगे। इसी बीच हाल ही में टीजर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है। इस फिल्म में संजय के अलावा अन्य कई कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
दरअसल, द भूतनी में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। ये एक लव स्टोरी है। जिसमें मौनी रॉय एक भूतनी के किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि, टीजर देखकर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। वहीं संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की जानकारी दी है।
संजय दत्त ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
संजय दत्त ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई है FridayThe18th! पहले कभी न देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए! #भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में! वीडियो में संजय दत्त भूतनी से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में एक्टर का लुक देखकर फैंस बहुत इंप्रेस हो गए हैं। वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।
यूजर ने किया कमेंट
इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि संजय दत्त शानदार लुक। वहीं दूसरे ने लिखा कि जय शंकर भगवान की…जान संजय दत्त। एक अन्य ने लिखा कि ऑल द बेस्ट सर। आपको बता दें, इस फिल्म को संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संजय दत्त का अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस साल संजय दत्त के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं और वो जल्द ही बागी 4 में नजर आएंगे। फिल्म से संजय का लुक सामने आ चुका है और ये फिल्म सितंबर में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसके अलावा वो हाउसफुल 5 में भी अहम किरदार करते नजर आएंगे। खता बात ये है कि हाउसफुल 5 मल्टी स्टारर फिल्म है।