सानिया मिर्जा के बेटे को फिल्म स्टार बनाएंगी फराह खान
Sania Mirza: फराह खान ने सानिया मिर्जा के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है। फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर इस तरह का वीडियो पब्लिश करती रहती हैं, जिसमें वह कई सेलिब्रिटीज से मिलती हैं और उनसे जुड़ी रोचक जानकारी अपने दर्शकों के साथ साझा करती हैं। अब उन्होंने सानिया मिर्जा के साथ अपनी मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने यह दिलचस्प बात बताई कि वह सानिया मिर्जा के बेटे को अपनी फिल्म से लॉन्च करेंगी। इसके लिए उन्होंने सानिया मिर्जा के बेटे को साइनिंग अमाउंट भी दिया था।
फराह खान के व्लॉग में सानिया मिर्जा ने खुद बताया है कि जब उन्हें बेटा पैदा हुआ था तो फराह खान उनसे मिलने उनके घर आई थी। तब उन्होंने उनके बेटे को 10 रुपया दिया था और बोला था कि वह इसे अपनी फिल्म में लॉन्च करेगी और यह उनकी साइनिंग अमाउंट है। इस पर फराह खान ने हंसते हुए कहा कि वह 10 नहीं बल्कि 100 रुपये साइनिंग अमाउंट थे और दोनों हंसने लगते हैं। दोनों के बीच बेहद दिलचस्प बातें इस वीडियो में हुई है। फराह खान ने बताया कि वह काफी समय से सानिया मिर्जा के साथ कुकिंग वीडियो शूट करने का सोच रही थी, लेकिन दोनों के व्यस्त होने की वजह से यह अब जाकर मुमकिन हो पाया है।
ये भी पढ़ें- कोई 5वीं तो कोई 10वीं फेल, लेकिन एक्टिंग में पास हुए बॉलीवुड के ये कलाकार
फराह खान ने सानिया मिर्जा के साथ मिलकर चिकन 65 नाम की डिश बनाई और अपने दर्शकों के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया इस दौरान दोनों खूब मस्ती करते हुए भी नजर आए। फराह खान यूट्यूब चैनल पर इस तरह के वीडियो पब्लिश करती रहती हैं। उनके व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह और बोनी कपूर जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं। फराह खान की काम की अगर बात करें तो वह बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर हैं और वह फिल्म मेकर भी हैं, उन्होंने मैं हूं ना फिल्म से निर्देशन की शुरुआत की थी। इसके बाद ओम शांति ओम फिल्म वह लेकर आई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।