मावरा होकेन के बयान पर सनम तेरी कसम फिल्म मेकर्स का बड़ा फैसला
Sanam Teri Kasam Directors Big Decision: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, भले ही भारत और पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का ऐलान हो चुका है, लेकिन सरहद पर अब भी तनाव बना हुआ है, क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन शनिवार को भी देखने को मिला था। इसी बीच पाकिस्तानी कलाकारों की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई बयान बाजी की वजह से भारत के लोगों में भी गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है, तो वहीं अब इस पर फिल्म मेकर्स ने भी कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया तो सनम तेरी कसम फिल्म मेकर्स की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
मावरा होकेन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी एक्स पोस्ट में लिखा था, पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं… निर्दोष नागरिकों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई… अल्लाह हम सब की रक्षा करें…सद्बुद्धि की जीत हो… या अल्लाह हो या हाफिजो…, मावरा होकेन के इस बयानबाजी से नाराज सनम तेरी कसम फिल्म के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए बयान में कहा, सीमा पार आतंकवाद की वजह से दशकों से निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है, इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों के बयानबाजी है। हम सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। उन्हें 1 रुपया भी नहीं देना चाहिए, किसी भी भारतीय मंच पर उनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए, सबसे ज्यादा मायने रखता है हमारा देश और हमारे लोग।
ये भी पढ़ें- 200 रुपए का समोसा और 700 का टिकट, सिनेमा को खा गया है मल्टीप्लेक्स कल्चर!
मावरा होकेन के बयान पर सनम तेरी कसम में उनके साथ काम कर चुके हर्षवर्धन राणे ने भी अपनी नाराजगी जताई थी, फिल्म सनम तेरी कसम का सीक्वल बनने वाला है, हर्षवर्धन ने फिल्म के सीक्वल को लेकर बयान दिया कि अगर फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार होंगे तो मैं सम्मान पूर्वक अपने आप को फिल्म से अलग कर लूंगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब भी बना हुआ है, हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया था।