Sana Makbul Suffering From Autoimmune Hepatitis Disease Actress Told About Health Condition
Sana Makbul: ऑटो इम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं सना मकबूल, एक्ट्रेस ने बताया क्या होती है ये बीमारी
Sana Makbul Suffering From Autoimmune Hepatitis Disease: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल रेयर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्हें भी सामंथा रुथ प्रभु की तरह ऑटोइम्यून डिजीज़ है लेकिन उनका मामला अलग है।
Sana Makbul: सना मकबूल ने अपनी रेयर बीमारी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वह ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस डिजीज़ से जूझ रही हैं। इस बीमारी का पता उन्हें साल 2020 में चला। जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन वह फिलहाल खुद को मेंटेन रखने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन वह खुद यह नहीं जानती कि उनकी यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो पाएगी या नहीं। सना मकबूल ने यह जानकारी एक पॉडकास्ट के दौरान दी।
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर रह चुकी सना मकबूल ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ पॉडकास्ट में खुद से जुड़ी काफी जानकारी दर्शकों के साथ साझा की है। इस दौरान उन्होंने अपनी दुर्लभ बीमारी के बारे में भी बात की और बताया कि वह ऑटो इम्यून हेपेटाइटिस डिजीज़ से जूझ रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु को भी ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है लेकिन उनके मामले में उनके बॉडी सेल्स उनके मसल्स पर अटैक करते हैं। सना मकबूल के मामले में उनके बॉडी सेल्स अंग को प्रभावित करते हैं। ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस डिसऑर्डर में लीवर पर हमला होता है।
बातचीत के दौरान सना मकबूल ने बताया कि जो लोग शराब पीते हैं उनका लिवर खराब होता है, लेकिन मैं शराब नहीं पीती फिर भी इस डिसऑर्डर की वजह से मेरे लीवर पर कमजोर होने और इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। लीवर की बीमारी से जूझ रहे लोगों को बीमारी के बारे में आखिरी स्टेज पर पता चलता है। लेकिन मैं खुश किस्मत हूं कि मुझे इस बीमारी का समय पर पता चल गया और मैं इसके लिए प्रिकॉशन ले रही हूं। मुझे इसको लेकर दिक्कतें जरूर होती है लेकिन मैं खुद को मेंटेन रखने का प्रयास करती हूं। सना ने ये भी बताया कि उनको इस बीमारी से निजात मिलेगी या नहीं इसके बारे में वह बिल्कुल नहीं जानती हैं।
Sana makbul suffering from autoimmune hepatitis disease actress told about health condition